WPL 2023, MI vs GG Playing XI: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मुकाबले आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे यह दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भिड़ चुकी हैं. उस मुकाबले में मुंबई ने बड़े अंतर से गुजरात को मात दी थी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम ने अबतक इस लीग में चार मुकाबले खेले हैं इसमें टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं गुजरात का प्रदर्शन अबतक उतना अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं इसमें से गुजरात को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में गुजरात की टीम मुंबई से मिली पहले मुकाबले का हार का बदला लेने उतरेगी. वहीं मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह एक हाई स्कोरिंग पिच है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 है. यहां गेंदबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कब और कहां देखें लाइव
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स का मैच मंगलवार (14 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस - यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, धारा गुर्जर/पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
गुजरात जाएंट्स - सबभिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट/सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम/एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (wk), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर