12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

POTS बनने के बाद ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटु नाटु’ पर खास अंदाज में जश्न मनाते नजर आएं अश्विन-जडेजा, Video Viral

Player of the Series Ashwin and Jadeja Natu-Natu Celebration: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा जमाया. वहीं इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार स्पिनिंग जोड़ी रविचंद्रन अश्विन- रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.

Ashwin and Jadeja Natu-Natu Celebration: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के बाद टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. यह पहली बार है जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर कब्जा किया है. वहीं पूरी सीरीज में भारत के स्टार स्पिनिंग जोड़ी रविच्रंदन अश्विन और रवींद्र जडेजा का जलवा रहा. इन दोनों के कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए दोनों खिलाड़ी को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. वहीं यह खिताब जीतने के बाद अश्विन और जडेजा ऑस्कर वीनिंग सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’ पर जश्न मनाते हुए नजर आएं. अश्विन और जडेजा का अब यह खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नाटु-नाटु पर अश्विन और जडेजा ने मनाया जश्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के इस स्टार स्पिनिंग जोड़ी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से फेल नजर आएं. आलम यह रहा कि इस जोड़ी ने पूरे सीरीज में 47 विकेट अपने नाम किए. इसमें अश्विन ने 25 और जडेजा ने 22 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. दोनों के इसी दमदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. वहीं इस अवार्ड का जश्न दोनों ने बेहद खास अंदाज में मनाया. दरअसल, अश्विन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह और जडेजा खास अंदाज में RRR फिल्म के ऑस्कर वीनिंग सॉन्ग नाटु-नाटु पर जश्न मना रहे हैं. दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

View this post on Instagram

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

भारत ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-1 से अपना कब्जा जमाया है. यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Also Read: IND vs AUS: टेस्ट के बाद अब वनडे में होगी जंग, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel