21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक मनचले ने भारत को किया शर्मसार, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़

Womens World Cup: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो क्रिकेटरों का मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पीछा किया और उनके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी दो खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी की गई है, जब वे काफी पीने के लिए पैदल सड़क पर कहीं जा रही थीं.

Womens World Cup: एक मनचले आदमी ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेलने भारत आई दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में छेड़छाड़ की घटना हुई. वे होटल से कैफे जाते समय पैदल जा रही थीं. महिला क्रिकेटरों ने घटना होते ही तुरंत आपातकालीन सूचना भेजी. सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा प्रबंधक डैनी सिमंस ने गुरुवार शाम एमआईजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया, जो घटना के दौरान बाइक पर था. Womens World Cup A scoundrel brought shame to India by molesting Australian players in Indore

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की छेड़खानी की पुष्टि

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्यों को भारत के मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मोटरसाइकिल सवार ने ‘अनुचित तरीके से छुआ’. अपने आधिकारिक बयान में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि टीम सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार को खजराना रोड इलाके में हुई इस घटना में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीए के बयान में कहा गया है, ‘सीए पुष्टि करता है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो सदस्यों को इंदौर में एक कैफे जाते समय एक मोटरसाइकिल सवार ने गलत तरीके से छुआ और पास आकर उन्हें छुआ. टीम सुरक्षा द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जो मामले को देख रही है.’

आरोपी अकील खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर की सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने बताया कि दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. दोनों ने अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया, जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया और सहायता के लिए एक वाहन भेजा. सूचना मिलने पर, सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनके बयान दर्ज किए और एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत FIR दर्ज की.

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्द हैं आपराधिक मामले

अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर ने संदिग्ध की मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर आरोपी अकील खान को पकड़ लिया गया. उन्होंने आगे कहा, ‘अकील खान के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और जांच जारी है.’ आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का हिस्सा रहीं ये खिलाड़ी अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई थीं. महिला वर्ल्ड कप की बात करें तो इसका लीग चरण अब समाप्ति की ओर है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया में इंजर्ड हुआ टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर, मेडिकल टीम की निगरानी में

IND vs AUS: फिर टॉस हारा भारत, पहले गेंदबाजी; गिल ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel