7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: फिर टॉस हारा भारत, पहले गेंदबाजी; गिल ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम में दो बदलाव किए हैं. दो मैच से बाहर चल रहे कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में जगह मिली है. गिल ऑस्ट्रेलिया को एक छोटे स्कोर पर रोकना चाहते हैं और फिर एक जीत हासिल करना चाहते हैं.

IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भारत एक बार फिर टॉस हार गया है. वनडे में टॉस हारने का भारत का सिलसिला 18वां पहुंच गया है. कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव की पुष्टि की है. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका दिया गया है. नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है. भारत 3 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुका है. भारत के लिए यह मुकाबला अब केवल साख बचाने का एक मैच है. IND vs AUS India loses toss again bowls first Gill makes two changes to playing XI

वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे गिल

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. कुछ स्कोर का लक्ष्य रखते और फिर उसे हासिल करने की कोशिश करते. मुझे लगता है कि हमें वो मिल गया जो हम चाहते थे. पिछले मैच में हमारे पास पर्याप्त रन थे और कुछ मौके भी आए जिन्हें हम भुना नहीं पाए. क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है, आपको अपने मौके भुनाने होते हैं. लगभग 40वें ओवर तक खेल बराबरी का चल रहा था. अंत में, उन्होंने अच्छा खेला. उम्मीद है कि यह मैच हमारे लिए अच्छा रहेगा. दो बदलाव हैं, अर्शदीप और नीतीश रेड्डी की जगह कुलदीप और प्रसिद्ध आए हैं.’

क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज का दिन बेहद खूबसूरत होने वाला है. जिस तरह से युवा खिलाड़ी मैदान के अंत में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वह हमारी टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. आज सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने का शानदार मौका है. कूपर शांत स्वभाव के हैं और उन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस की वापसी हुई है.’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

ये भी पढ़ें…

‘1 घंटा इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रॉफी…’, Asia Cup विवाद पर फाइनल के हीरो तिलक वर्मा का खुलासा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में विराट कोहली खाता खोलने को बेताब

IND vs AUS 3rd ODI LIVE Streaming: सिडनी में हो सकता है रोहित-कोहली का आखिरी वनडे, फ्री में कहां देखें मैच

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel