Women’s World Cup 2025: भारत में आयोजित होने जा रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 को लेकर क्रिकेट जगत में उत्साह चरम पर है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले से पहले 50 दिन शेष रहते, मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट के अतीत और वर्तमान के सितारे एक साथ नज़र आए। इस मौके पर पूर्व कप्तान मिताली राज ने टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए भरोसा जताया कि घरेलू मैदान पर भारत का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
मिताली राज का आत्मविश्वास
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज, जिन्होंने पिछले संस्करण में टीम का नेतृत्व किया था, का मानना है कि मौजूदा टीम का आत्मविश्वास और हालिया प्रदर्शन उन्हें विश्व कप में मजबूत दावेदार बनाता है। मिताली ने कहा, “पिछले एक साल में टीम ने केवल वनडे ही नहीं, बल्कि टी20 में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना कमाल था। घरेलू मैदान पर होने वाले विश्व कप में खेलने का आत्मविश्वास खिलाड़ियों में साफ दिख रहा है।”
इस कार्यक्रम में मिताली के साथ भारत के पूर्व स्टार युवराज सिंह और मौजूदा महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स भी मौजूद रहीं। सभी ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर अपने विचार साझा किए और उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस बार खिताब जीतकर नया इतिहास रचेगी।
Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Yuvraj Singh, Mithali Raj and Jay Shah at the Women’s World Cup launch event pic.twitter.com/SrlpnPIS8g
— Cricketism (@MidnightMusinng) August 11, 2025
Womens World Cup 2025: ट्रॉफी टूर की शुरुआत
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस विशेष इवेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद क्रिकेट के मौजूदा और पूर्व सितारों के बीच पैनल चर्चा हुई, जिसमें आईसीसी सीईओ संजोग गुप्ता भी शामिल रहे। कार्यक्रम में आईसीसी ट्रॉफी टूर का आधिकारिक शुभारंभ भी किया गया, जो मुंबई से शुरू होकर टूर्नामेंट के सभी मेज़बान शहरों, सहित दिल्ली, तक जाएगा।
ट्रॉफी टूर के हिस्से के रूप में, प्रत्येक मेज़बान शहर के कई स्कूलों में ट्रॉफी ले जाई जाएगी। बीसीसीआई और आईसीसी ने इस पहल के तहत चुने गए स्कूलों के छात्रों को विश्व कप मैचों का सीधा अनुभव दिलाने की योजना बनाई है।
महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर को होगा, जिसमें भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारतीय उपमहाद्वीप में किसी सीनियर महिला आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी है, जो पिछली बार 2016 में महिला टी20 विश्व कप के रूप में आयोजित हुआ था। इससे पहले भारत ने 1978, 1997 और 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेज़बानी की थी।
घरेलू दर्शकों, खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म और क्रिकेट प्रेमियों के समर्थन को देखते हुए, यह विश्व कप भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। मिताली राज की मानें, तो टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है।
ये भी पढे़ं-
सचिन या रिचर्ड्स नहीं ये है दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने कहा- ‘…सबसे ज्यादा नींद उड़ाई’
ICC Rankings: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से हार पड़ी महंगी, टीम की रैंकिंग में भारी गिरावट
संसद में राष्ट्रीय खेल शासन संशोधन विधेयक पारित, खेलों में पारदर्शिता और विश्वस्तरीय तैयारी पर जोर

