Ricky Ponting Picks Best Batter in World: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम उजागर किया है जिसे वे वर्ल्ड क्रिकेट का “सबसे कुशल बल्लेबाज” मानते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पोंटिंग ने इस सूची में सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स जैसे महान बल्लेबाजों का नाम नहीं लिया, बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को सबसे कुशल बल्लेबाज करार दिया. पोंटिंग के मुताबिक, लारा न केवल तकनीकी तौर पर बेहतरीन थे, बल्कि वे विपक्षी कप्तानों की नींद उड़ाने की क्षमता रखते थे.
लारा ने मेरी सबसे ज्यादा नींद उड़ाई
रिकी पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में कहा, “ब्रायन लारा मेरे खिलाफ खेले गए सबसे कुशल बल्लेबाज थे. जब मैं कप्तान था, तो उन्होंने मुझे किसी और खिलाड़ी से ज़्यादा रातों की नींद हराम की.”

उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी रूप से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को माना, लेकिन लारा का बल्लेबाजी कौशल और उनकी मैच पर पकड़ बनाने की क्षमता उन्हें अलग बनाती थी.
ब्रायन लारा, क्रिकेट इतिहास के उन गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने मैदान पर अकेले मैच का रुख बदलने का दम दिखाया. वे अपने फ्लो में आने के बाद किसी भी गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर देते थे. यही कारण है कि पोंटिंग जैसे सफल कप्तान भी उन्हें सबसे “चुनौतीपूर्ण और कुशल” प्रतिद्वंद्वी मानते हैं.
400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. वे टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, जो उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और क्रिकेट इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत उपलब्धियों में गिना जाता है.
लारा ने अपने करियर में कई ऐसे कारनामे किए जो उन्हें सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ उनकी पीढ़ी के टॉप-3 बल्लेबाजों में खड़ा करते हैं.
लारा का इंटरनेशनल करियर
- टेस्ट क्रिकेट: 131 मैच, 11,953 रन, 34 शतक, 48 अर्धशतक, सर्वोच्च स्कोर 400*
- वनडे क्रिकेट: 299 मैच, 10,405 रन, 19 शतक, सर्वोच्च स्कोर 169
सचिन, पोंटिंग और लारा इन तीनों ने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो उस दौर में बल्लेबाजी के निरंतरता और क्लास का सबसे बड़ा सबूत है.
रिकी पोंटिंग का यह खुलासा क्रिकेट प्रशंसकों के बीच एक नई बहस छेड़ सकता है, क्योंकि जब भी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज की बात आती है, तो सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स जैसे नाम सबसे पहले सामने आते हैं. लेकिन पोंटिंग के मुताबिक, ब्रायन लारा का बल्लेबाजी कौशल और मैच पर नियंत्रण उन्हें “सबसे कुशल बल्लेबाज” का खिताब दिलाता है.
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से हार पड़ी महंगी, टीम की रैंकिंग में भारी गिरावट
संसद में राष्ट्रीय खेल शासन संशोधन विधेयक पारित, खेलों में पारदर्शिता और विश्वस्तरीय तैयारी पर जोर

