ICC Rankings: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही पाकिस्तानी टीम ने पहला मैच जीतकर बढ़त तो बनाई थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में मिली हार ने न सिर्फ सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया, बल्कि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भी टीम को भारी नुकसान पहुंचा दिया. इस हार से पाकिस्तान की रैंकिंग में गिरावट आई है और टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है. अब सीरीज का नतीजा तीसरे और आखिरी वनडे पर निर्भर करेगा, जो दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा.
ICC Rankings: पाकिस्तान टॉप-4 से बाहर
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में इस समय भारतीय क्रिकेट टीम पहले स्थान पर काबिज है, जिसकी रेटिंग 124 है. न्यूजीलैंड 118 रेटिंग के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथा स्थान, जो पहले पाकिस्तान के पास था, अब श्रीलंका की टीम ने हासिल कर लिया है.
श्रीलंका की रेटिंग इस समय 103 है, जबकि पाकिस्तान की रेटिंग 102 पर आ गई है. यह बदलाव श्रीलंका के बेहतर प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान की हार की वजह से हुआ है. सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से मिली हार ने पाकिस्तान को एक पायदान नीचे धकेल दिया. हालांकि, पाकिस्तान के लिए राहत की बात यह है कि उनकी रैंकिंग में और गिरावट की संभावना कम है, क्योंकि छठे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की रेटिंग 96 है, जो काफी पीछे है.
वेस्टइंडीज की छलांग, बांग्लादेश को झटका
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज में दूसरा वनडे जीतकर कैरेबियाई टीम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज एक स्थान की छलांग लगाकर 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि बांग्लादेश की टीम एक पायदान नीचे खिसककर 11वें स्थान पर आ गई है. वेस्टइंडीज के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही है, खासकर इसलिए क्योंकि अब सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक बन गया है.
आईसीसी ने इस रैंकिंग को 10 अगस्त तक अपडेट किया है, और अंतिम वनडे के नतीजे के बाद फिर से रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगर पाकिस्तान तीसरा वनडे जीत लेता है, तो उसकी स्थिति कुछ हद तक सुधर सकती है, लेकिन टॉप-4 में वापसी के लिए अब उसे आने वाले समय में लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी.
इस तरह, वेस्टइंडीज दौरा पाकिस्तान के लिए अब सिर्फ सीरीज जीतने का मामला नहीं रह गया है, बल्कि रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत रखने की चुनौती भी बन गया है. अगले मैच में हार का मतलब होगा कि आलोचकों के निशाने और तेज होंगे, जबकि जीत टीम के मनोबल को वापस ऊंचा कर सकती है. क्रिकेट फैन्स की नजरें अब तीसरे वनडे पर टिकी हैं, जहां न सिर्फ सीरीज का नतीजा, बल्कि आईसीसी रैंकिंग की तस्वीर भी बदल सकती है.
ये भी पढ़ें-
संसद में राष्ट्रीय खेल शासन संशोधन विधेयक पारित, खेलों में पारदर्शिता और विश्वस्तरीय तैयारी पर जोर
रोहित शर्मा की नई गाड़ी की तस्वीरें हो रही वायरल, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप!

