21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा की नई गाड़ी की तस्वीरें हो रही वायरल, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप!

Rohit Sharma New Car Photos Viral: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नई Lamborghini Urus SE खरीदी, जिसकी कीमत 4.57 करोड़ रुपये है. कार के नंबर प्लेट 3015 का बच्चों से खास रिश्ता है. जानिए पूरी डिटेल और कोहली-रोहित के वनडे भविष्य पर बीसीसीआई का रुख.

Rohit Sharma New Car Photos Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में एक नया नगीना जोड़ लिया है. उन्होंने नई लग्ज़री कार Lamborghini Urus SE खरीदी है, जिसकी कीमत और परफॉर्मेंस दोनों ही हैरान करने वाले हैं. कार का रंग और नंबर प्लेट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि इसके पीछे एक खास फैमिली कनेक्शन है. इससे पहले रोहित अपनी पुरानी Lamborghini Urus का इस्तेमाल करते थे, लेकिन एक खास वजह से उन्होंने वह कार दे दी और अब नई कार खरीदी है.

नंबर प्लेट में छुपा है फैमिली कनेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही मुंबई में रोहित शर्मा को नई लाल रंग की Lamborghini Urus SE डिलीवर की गई. यह कार उन्होंने इसलिए खरीदी क्योंकि उन्हें अपनी पुरानी Lamborghini Urus, ड्रीम11 प्रतियोगिता के विजेता को देनी पड़ी थी. रोहित की नई कार का नंबर प्लेट “3015” है, जिसे फैन्स ने तुरंत समझ लिया.

दरअसल, “30” नंबर उनकी बेटी समायरा के जन्मदिन (30 दिसंबर) को दर्शाता है, जबकि “15” नंबर उनके बेटे अहान के जन्मदिन (15 नवंबर) को. सबसे खास बात यह है कि इन दोनों अंकों का योग 45 आता है, जो रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है. इससे पहले उनकी पुरानी कार का नंबर “264” था, जो वनडे क्रिकेट में उनके सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर को दर्शाता था.

नई Lamborghini Urus SE की कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार में 800 हॉर्सपावर का इंजन और 950 एनएम टॉर्क है. यह सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे अपनी कैटेगरी में बेहद तेज और पावरफुल बनाता है.

रोहित के वनडे भविष्य पर चर्चा गर्म

इसी बीच, भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चर्चाएं तेज हैं. हालांकि, बीसीसीआई इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है. अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद भारत का अगला वनडे मैच 19 से 25 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज में होगा.

बीसीसीआई के एक विचार के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित और कोहली को भारत ‘ए’ टीम के लिए खेलने के लिए कहा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया की ‘ए’ टीम 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में तीन लिस्ट ‘ए’ मैच खेलेगी.

वनडे क्रिकेट में कोहली और रोहित का संयुक्त रिकॉर्ड बेहद शानदार है. दोनों के नाम मिलाकर अब तक 83 शतक और 25,000 से ज्यादा रन दर्ज हैं. हालांकि, अक्टूबर 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप तक रोहित 40 और कोहली 39 साल के हो जाएंगे, ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये दोनों दिग्गज तब तक वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

‘मिथक को तोड़ना…’, महिला विश्वकप से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा ऐलान

टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, T20 में कायम किया दबदबा

Asia Cup 2025: टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! इस ऑलराउंडर की फिटनेस बड़ा सवाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel