IBA Women's World Boxing Championships: रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता एस्टेली मूसेली और टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता नेस्थी पेटेसियो 15 से 26 मार्च तक यहां चलनेवाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली कई शीर्ष मुक्केबाजों में शामिल होंगी. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में होनेवाली इस प्रतियोगिता में अभी तक 74 देशों की 350 मुक्केबाजों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें सात ओलिंपिक पदक विजेता शामिल हैं. इन सात ओलिंपिक पदक विजेताओं में से तीन टोक्यो ओलिंपिक की हैं.
भारत तीसरी बार कर रहा मेजबानी
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि 'भारत और बीएफआई के लिए प्रतिष्ठित IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करना सम्मान की बात है. हम तीसरी बार इसकी मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट बड़ी ऊंचाइयां छुयेगा. पेटेसियो ने टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीता था और वह फिलीपींस के लिए खेलों में पदक जीतने वाली पहली मुक्केबाज बनी थीं.' बता दें कि इससे पहले भारत ने दो बार, 2006 और 2018 में इसकी मेजबानी कर चुका है. इससे पहले भी इसका आयोजन नई दिल्ली में ही हुआ था.
ओलिंपिक विजेता मुक्केबाज देंगी चुनौती
2019 विश्व चैम्पियन फेदरवेट (57 किग्रा) वर्ग में हिस्सा लेगी. ब्राजील की बिट्रीज लास्मिन फरेरा (60 किग्रा) और चीन की कियान ली (75 किग्रा) भी टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीत चुकी हैं. जापान की सुकिमी नामिकी और कोलंबिया की इंग्रिट लॉरेना वालेंसिया फ्लाइवेट (51 किग्रा) में विश्व चैंपियनशिप जैसा प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगी. टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता इर्मा टेस्टा भी फेदरवेट (57 किग्रा) की मजबूत पदक दावेदार हैं.
करीब 400 मुक्केबाजों के शामिल होने की उम्मीद
पिछली विश्व चैंपियनशिप में 310 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था. इस चरण में अब तक 350 से ज्यादा मुक्केबाजों के पंजीकरण कराया है. अभी एक हफ्ते का समय बचा है. उम्मीद है कि कुछ और देश और मुक्केबाज चैम्पियनशिप के इस चरण में हिस्सा लेंगे.