Women World Cup: महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में शतक जड़ने वाली ओपनर प्रतीका रावल चोटिल हो गई हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की सलामी बल्लेबाज के बारे में अपडेट जारी किया है. रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करते समय उनके घुटने और टखने में चोट लग गई. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर करीब से नजर रख रही है. India suffers a major setback ahead of semi-finals centurian opener Pratika Rawal injured
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
भारतीय महिला टीम गुरुवार को नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतीका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर करीब से नजर रख रही है.’ इस चोट ने भारतीय खेमे में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि रावल टूर्नामेंट में टीम के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रही हैं. वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में 308 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टॉप पर भारत की दूसरी ओपनर स्मृति मंधाना हैं.
प्रतीका के सेमीफाइनल में खेलने पर संदेह
बीसीसीआई ने अभी तक सेमीफाइनल में उनके खेलने की पुष्टि नहीं की है. इससे पहले, भारत ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को रविवार को नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में बारिश से प्रभावित आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में 27 ओवरों में 119/9 के स्कोर पर रोक दिया. शर्मिन अख्तर (36) मेहमान टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि सोभना मोस्टरी (26) ने कुछ ताकत दिखाई, लेकिन बाकी लाइनअप संघर्ष करता रहा क्योंकि भारत नियमित सफलताओं के साथ दबाव बनाता रहा. राधा यादव (3/30) ने गेंद से अगुवाई की, उसके बाद श्री चरणी (2/23) ने अपना प्रभाव छोड़ा. जबकि दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी को भारत ने किया तहस-नहस
निगार सुल्ताना जोटी के आउट होने के बाद, बांग्लादेश ने शर्मिन अख्तर और मोस्टरी के बीच 38 रनों की साझेदारी की बदौलत पारी को संभाला. हालांकि, इस साझेदारी के टूटने के बाद, भारत ने मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया और बांग्लादेश का स्कोर 91/3 से 117/9 कर दिया, जिसमें यादव की अहम भूमिका रही. बारिश के कारण खेल शुरू होते ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच पर नियंत्रण कर लिया. लगातार बारिश के कारण मैच को शुरुआती 43 ओवरों से घटाकर 27 ओवरों का कर दिया गया. इसके बाद मेजबान टीम ने लगातार विकेट चटकाए और बांग्लादेश की लय तोड़ दी.
बांग्लादेश के खिलाफ बेनतीजा रहा मैच
राधा यादव ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सीधा शॉट लगाकर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी को रन आउट कर दिया, क्योंकि वह क्रीज से बाहर निकल गई थीं. इसके बाद यादव ने टूर्नामेंट में अपना पहला विकेट लिया, जब शोभना मोस्टरी का बड़ा शॉट खेलने का प्रयास मिड ऑफ पर खड़े क्षेत्ररक्षक के हाथों में चला गया. पहली पारी में बारिश के कारण खेल बाधित होने से पहले भारत ने पावर प्ले में कई विकेट चटकाए थे. रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में सुमैया अख्तर को आउट करके पहला विकेट लिया. अख्तर ने स्लाइस शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन शॉर्ट थर्ड पर फील्डर ने उन्हें कैच कर लिया. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने पावर प्ले खत्म होने से पहले रुबिया हैदर को आउट किया. ओपनर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन ऊपरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर कैच आउट हो गईं.
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया को बड़ा झटका, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए टीम से बाहर, जानें कब होगी वापसी
Video: विराट कोहली के ‘नो’ पर घबराए रवि शास्त्री, रिटायरमेंट के सवाल से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर का नया ठिकाना, रोहित का दोस्त बनेगा इस टीम का चीफ कोच

