22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, गिफ्ट की ये स्पेशल चीज

Women World Cup 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2025 विजेता भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एक जर्सी राष्ट्रपति को गिफ्ट की गई. राष्ट्रपति ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने इतिहास रच दिया है. आप सभी इसी प्रकार आगे भी देश को गौरवान्वित करते रहें. एक दिन पहले प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला टीम की मेजबानी की थी.

Women World Cup 2025: विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा गया, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं.’ इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि विश्व कप विजेता टीम भारत का प्रतिबिंब है. World champion Indian women team met President Draupadi Murmu

आप देश को गौरवान्वित करते रहें : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘वे अलग-अलग क्षेत्रों, अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमियों और अलग-अलग परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे एक टीम इंडिया हैं.’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां चैंपियनों के बीच आकर बहुत खुश हूं. दुनिया भर में भारतीय आपकी जीत का जश्न मना रहे हैं… आज, दुनिया, भारत के साथ जश्न मना रही है… मैं कामना करती हूं कि आप सभी देश को गौरवान्वित करते रहें.’

आईसीसी महिला विश्व कप पर कब्जा करने का भारत का वर्षों का सपना आखिरकार 2005 और 2017 के फाइनल में दो दिल टूटने के बाद हासिल हुआ, क्योंकि उन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया. फाइनल मुकाबले में शेफाली शर्मा (87 और 2/36) और दीप्ति शर्मा (58 और 5/39) ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जो लाखों लोगों के दिमाग में अंकित रहेगा और भविष्य के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा की कहानी के रूप में काम करेगा. इससे पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सबसे बड़ी बाधा पार की, जिसकी नायिका जेमिमा रोड्रिग्स रहीं.

बुधवार को पीएम मोदी ने भी की थी महिला टीम की मेजबानी

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को ऐतिहासिक विश्व कप जीत के बाद विजयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मेजबानी की. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी और लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की. खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘NAMO 1’ छपी एक हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी टीम के साथ इस अवसर पर मौजूद थे. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता बन गया है और न्यूजीलैंड की तरह, उसने भी घरेलू धरती पर पहली बार ऐसा किया है.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: सुंदर ने चटकाए 8 गेंद पर 3 विकेट, टीम इंडिया ने 48 रनों से दर्ज की शानदार जीत

ED के लपेटे में शिखर धवन और सुरेश रैना, 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

मोहसिन नकवी पर बड़ा आरोप लगाने की तैयारी में BCCI, ICC की बैठक में उठेगा मुद्दा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel