16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: सुंदर ने चटकाए 8 गेंद पर 3 विकेट, टीम इंडिया ने 48 रनों से दर्ज की शानदार जीत

IND vs AUS 4th T20I: भारत ने चौथे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम को 168 रनों का लक्ष्य दिया और बाद में गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 18.2 ओवर में 119 के स्कोर पर ढेर कर दिया. अब आखिरी मुकाबला शनिवार 8 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा. भारत उस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 इंटरनेशनल में 48 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की शानदार साझेदारी के दम पर 167 रन बनाए और बाद में गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 119 के स्कोर पर ढेर कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए. अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने भी दो-दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली. IND vs AUS 4th T20I Washington Sundar took 3 wickets in 8 balls India win by 48 runs

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए 119 के स्कोर पर ढेर

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में तेजी दिखाई और अपना पहला विकेट पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर गंवाया. ओपनर मिशेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट की बीच सबसे बड़ी साझेदारी 37 रनों की हुई. इसके बाद मार्श ने जोश इंग्लिस के साथ पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की. इन दो साझेदारियों को छोड़ दें तो और कोई बड़ी साझेदारी नहीं पनप पाई और मेजबान टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े को छू नहीं पाए. सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान मिशेल मार्श ने बनाए.

अक्षर पटेल का ऑलराउंड प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो बीच के ओवरों में टीम ने गति हासिल करने के लिए संघर्ष किया. ऑलराउंडर अक्षर पटेल के अंत में शानदार प्रदर्शन ने भारत को मध्य क्रम के पतन के बाद एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की. भारत ने अंतिम छह ओवरों में 46 रन बनाए और इस क्रम में 6 विकेट गंवाए. टॉस जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत उतनी तेज नहीं रही जितनी कि वे करते आए हैं क्योंकि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी अपने पहले छह ओवरों में 49 रन ही बना पाई.

शुभमन गिल ने खेली 46 रनों की पारी

अभिषेक ने एडम जम्पा की गेंद पर आउट होने से पहले 21 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. तीसरे नंबर पर शिवम दुबे ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया, फिर नाथन एलिस ने उन्हें बोल्ड कर दिया. गिल ने अपनी लय हासिल की, लेकिन 46 रनों की अपनी पारी को अर्धशतक में नहीं बदल पाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन सस्ते में आउट हो गए, जबकि तिलक वर्मा (5) और जितेश शर्मा (3) प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. वॉशिंगटन सुंदर ने एलिस का तीसरा शिकार बनने से पहले 7 गेंदों पर 12 रन जोड़े. अक्षर पटेल ने अंत में जरूरी धमाका किया और 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर भारत को 167/8 तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel