ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN W vs PAK W) को सात विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. इस जीत की सबसे बड़ा योगदान रहा 20 साल की तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर (Marufa Akhtar), जिन्होंने पहले ही ओवर में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. कप्तान निगार सुल्ताना ने मैच का श्रेय मारूफा की आत्मविश्वासी गेंदबाजी को दिया. वहीं, रूबिया हैदर (Rubya Haider) ने अपने डेब्यू मैच में नाबाद फिफ्टी लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मारूफा की घातक गेंदबाजी
महज 20 साल की उम्र में मारूफा अख्तर ने अपनी गेंदबाजी से मैच की दिशा पलट दी. उन्होंने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज ओमाइमा सोहेल और सिदरा अमीन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. यह झटका इतना बड़ा था कि पाकिस्तान टीम पूरी तरह दबाव में आ गई. नतीजतन पूरी पाकिस्तानी पारी मात्र 38.3 ओवरों में 129 रन पर सिमट गई. मारूफा ने साबित कर दिया कि वह भविष्य में बांग्लादेश क्रिकेट की रीढ़ बन सकती हैं.
सुल्ताना ने की खिलाड़ियों की तारीफ
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने जीत के बाद टीम की मानसिक मजबूती और रणनीति पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि टॉस हारना टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि वे खुद भी पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनतीं. सुल्ताना ने खिलाड़ियों को पावरप्ले में विकेट झटकने की सलाह दी थी और मारूफा ने इस योजना को बखूबी अंजाम दिया. कप्तान ने यह भी कहा कि टीम साझेदारी पर ध्यान दे रही है और यह जीत इसी का नतीजा है.
रूबिया का यादगार डेब्यू
जहां गेंदबाजी में मारूफा ने चमक बिखेरी, वहीं बल्लेबाजी में रूबिया हैदर ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया. अपने पदार्पण मैच में उन्होंने नाबाद 54 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को जीत तक पहुंचाया. रूबिया की पारी ने साबित कर दिया कि वह दबाव में भी शांत रहकर खेल सकती हैं. शुरुआती झटकों के बाद भी उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर साझेदारी निभाई.
पाकिस्तान के आत्मविश्वास को झटका
पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने हार के बाद स्वीकार किया कि मारूफा की गेंदबाजी ने उनकी टीम को शुरुआत में ही धराशायी कर दिया. पहले ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान कभी मैच में वापसी नहीं कर सका. बल्लेबाज लगातार दबाव में रहे और कोई भी टिककर पारी नहीं संभाल पाया. सना ने कहा कि टीम अगले मैच में वापसी की कोशिश करेगी, लेकिन यह हार उनके आत्मविश्वास के लिए बड़ा झटका है.
बांग्लादेश के लिए नई उम्मीद
इस जीत ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को आत्मविश्वास से भर दिया है. युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिखाता है कि टीम का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. मारूफा अख्तर जैसी गेंदबाज और रूबिया हैदर जैसी नई बल्लेबाज टीम को नई ऊर्जा दे रही हैं. कप्तान सुल्ताना ने साफ किया कि टीम साझेदारी और आत्मविश्वास पर आधारित संस्कृति विकसित कर रही है. यह जीत न सिर्फ टूर्नामेंट में बांग्लादेश की स्थिति मजबूत करती है, बल्कि आने वाले मैचों के लिए बड़ी उम्मीदें भी जगाती है.
ये भी पढ़ें-
संकट में अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य, पहले ICC का निलंबन अब USA बोर्ड दिवालिया!
कुलदीप यादव का कमाल, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को किया आउट, 20 सेकंड का वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

