20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समुंदर की लहरों के बीच मार्कस स्टोइनिस ने सारा को किया प्रपोज, कौन हैं स्टार क्रिकेटर की मंगेतर, देखें फोटोज

Who is Marcus Stoinis Fiancee Sarah Czarnuch: स्टार क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड सारा चारनच से सगाई कर ली है. यह सगाई 3 सितंबर को स्पेन के खूबसूरत समुद्र तट पर हुई थी. स्टोयनिस ने रोमांटिक अंदाज में सारा को नाव पर प्रपोज किया और उन्हें अंगूठी पहनाई.

Who is Marcus Stoinis Fiancee Sarah Czarnuch: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत की है. स्टार क्रिकेटर ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड सारा चारनच से सगाई कर ली है. यह सगाई 3 सितंबर को स्पेन के खूबसूरत समुद्र तट पर हुई थी. स्टोयनिस ने रोमांटिक अंदाज में सारा को नाव पर प्रपोज किया और उन्हें अंगूठी पहनाई. इस खास लम्हे की तस्वीरें और वीडियो कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिन्हें फैन्स ने खूब पसंद किया.

Marcus Stoinis And Sarah Czarnuch
मार्कस स्टोइनिस अपनी मंगेतर सारा चारनच के साथ.

स्पेनिश बोट पर रोमांटिक अंदाज में स्टोइनिस का प्रपोजल बहुत शानदार रहा. इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट की फोटो शेयर करते हुए सारा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, “स्पेन के कोस्ट पर एक नाव पर मैंने अपने जीवन का सबसे आसान ‘हां’ कहा.”

Sarah Czarnuch 1
सारा चारनच ने शेयर की इंगेजमेंट रिंग की फोटो.

सारा और स्टोइनिस लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सारा अपने व्यस्त काम से समय निकालकर स्टोइनिस के लिए मैदान पर चीयर करती भी नजर आती हैं. दोनों अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Marcus Stoinis Sarah Czarnuch
मार्कस स्टोइनिस अपनी मंगेतर सारा चारनच के साथ.

मार्कस और सारा अपनी निजी जीवन में घूमते रहते हैं. पिछले साल वे अमेरिका ट्रेवल कर रहे थे. उसी दौरान कपल के तौर पर उनकी फोटोज खींची गई थी. इसका वीडियो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Marcus Stoinis Sarah Czarnuch 1
मार्कस स्टोइनिस अपनी मंगेतर सारा चारनच के साथ.

स्टोयनिस की मंगेतर सारा चारनच पेशे से एक मॉडल हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है. मॉडलिंग के अलावा सारा एक बिजनेसवुमन भी हैं और फैशन इंडस्ट्री में खासा नाम रखती हैं. वह डिजाइनिंग के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की फैशन मैग्जीन में कॉलम भी लिखती हैं. अपने कॉलम्स में वह स्किन केयर, फैशन ट्रेंड्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करती हैं.

Sarah Czarnuch
सारा चारनच.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने फरवरी 2025 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर टी20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित किया. 2015 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 71 वनडे मैचों में 1,495 रन बनाए और 48 विकेट भी हासिल किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 74 मैचों में 1,245 रन और 45 विकेट दर्ज हैं.

Marcus Stoinis Sarah Czarnuch 2
मार्कस स्टोइनिस अपनी मंगेतर सारा चारनच के साथ.

करीब 40 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले स्टोइनिस आईपीएल में भी अब तक 109 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें 2,026 रन और 44 विकेट उनके खाते में हैं. 2025 सीजन में उनकी टीम पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची, हालांकि आरसीबी से हार गई. इस सीजन पंजाब किंग्स से उन्हें लगभग 11 करोड़ रुपये मिले हैं. अब नई शुरुआत के साथ स्टोइनिस जीवन में आगे बढ़ेंगे. 

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025 में क्यों नहीं खेल रहा नेपाल? जब 6 टीमें थीं तब मिली थी एंट्री, अब 8 के बावजूद इस वजह से चूकी टीम

विराट कोहली हैं टीम इंडिया के अमिताभ बच्चन, पूर्व कोच ने इस बात पर की किंग और महानायक की तुलना

रोहित शर्मा का एक्स्ट्रा वजन क्यों है खास? हिटमैन का वेट लूज करवाने वाले न्यूट्रिशनिस्ट ने किया गजब का खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel