Who is Marcus Stoinis Fiancee Sarah Czarnuch: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत की है. स्टार क्रिकेटर ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड सारा चारनच से सगाई कर ली है. यह सगाई 3 सितंबर को स्पेन के खूबसूरत समुद्र तट पर हुई थी. स्टोयनिस ने रोमांटिक अंदाज में सारा को नाव पर प्रपोज किया और उन्हें अंगूठी पहनाई. इस खास लम्हे की तस्वीरें और वीडियो कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिन्हें फैन्स ने खूब पसंद किया.

स्पेनिश बोट पर रोमांटिक अंदाज में स्टोइनिस का प्रपोजल बहुत शानदार रहा. इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट की फोटो शेयर करते हुए सारा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, “स्पेन के कोस्ट पर एक नाव पर मैंने अपने जीवन का सबसे आसान ‘हां’ कहा.”

सारा और स्टोइनिस लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सारा अपने व्यस्त काम से समय निकालकर स्टोइनिस के लिए मैदान पर चीयर करती भी नजर आती हैं. दोनों अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

मार्कस और सारा अपनी निजी जीवन में घूमते रहते हैं. पिछले साल वे अमेरिका ट्रेवल कर रहे थे. उसी दौरान कपल के तौर पर उनकी फोटोज खींची गई थी. इसका वीडियो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

स्टोयनिस की मंगेतर सारा चारनच पेशे से एक मॉडल हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है. मॉडलिंग के अलावा सारा एक बिजनेसवुमन भी हैं और फैशन इंडस्ट्री में खासा नाम रखती हैं. वह डिजाइनिंग के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की फैशन मैग्जीन में कॉलम भी लिखती हैं. अपने कॉलम्स में वह स्किन केयर, फैशन ट्रेंड्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करती हैं.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने फरवरी 2025 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर टी20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित किया. 2015 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 71 वनडे मैचों में 1,495 रन बनाए और 48 विकेट भी हासिल किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 74 मैचों में 1,245 रन और 45 विकेट दर्ज हैं.

करीब 40 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले स्टोइनिस आईपीएल में भी अब तक 109 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें 2,026 रन और 44 विकेट उनके खाते में हैं. 2025 सीजन में उनकी टीम पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची, हालांकि आरसीबी से हार गई. इस सीजन पंजाब किंग्स से उन्हें लगभग 11 करोड़ रुपये मिले हैं. अब नई शुरुआत के साथ स्टोइनिस जीवन में आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें:-
विराट कोहली हैं टीम इंडिया के अमिताभ बच्चन, पूर्व कोच ने इस बात पर की किंग और महानायक की तुलना

