22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने फैंस से लगाई गुहार, मैच के विजेता पर भी की भविष्यवाणी

Wasim Akram on IND vs PAK at Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के बीच यह मुकाबला खासा अहम होगा. वसीम अकरम ने खिलाड़ियों और फैंस से संयम बरतने की अपील की है.

Wasim Akram on IND vs PAK at Asia Cup 2025: महाद्वीपीय टूर्नामेंट एशिया कप का दो साल बाद फिर से आयोजन हो रहा है. 2025 में भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात में यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद के बाद यह सामान्य परिस्थिति बन गई है, जिसमें दोनों देश न्यूट्रल जगह पर मैच खेलते हैं. यह एक सामान्य मैच हो सकता था, लेकिन पहलगाम हमले और उसके बाद भारत का ऑपरेशन सिंदूर, दोनों देशों के बीच तनाव का एक नया विषय बन गया है. इस तनातनी भरे माहौल के साये में इंडिया और पाकिस्तान 14 सितंबर को एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. एशिया कप 2025 में इस अहम मुकाबले पर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने बड़ी अपील की है.उन्होंने दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस से संयम बनाए रखने की दरख्वास्त की है. भारत-पाकिस्तान के बीच लीग मैच के बाद 21 सितंबर को सुपर-4 चरण में और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं, तो तीसरी बार भी भिड़ंत संभव है.

वसीम अकरम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, “मुझे यकीन है कि ये मुकाबले हमेशा की तरह रोमांचक रहेंगे. लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी और फैंस दोनों अनुशासन बनाए रखेंगे और हदें पार नहीं करेंगे.” उन्होंने बताया कि इन मैचों को पूरी दुनिया में अरबों दर्शक देखते हैं और एशिया कप इस प्रतिद्वंद्विता को सम्मानजनक अंदाज में पेश करने का बेहतरीन मंच है. उन्होंने अपील की कि दोनों देशों के फैंस भी अनुशासन दिखाएं और इस तीखी प्रतिद्वंद्विता के साथ खेल भावना को कायम रखें.

कौन सी टीम बनेगी विजेता

क्रिकेट के लिहाज से अकरम ने माना कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर भारत को फेवरेट माना जाएगा, लेकिन मैच का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि दबाव कौन सी टीम बेहतर संभालती है. उन्होंने कहा, “अगर भारतीय चाहते हैं कि उनकी टीम जीते तो पाकिस्तानी भी यही उम्मीद रखते हैं. हालिया फॉर्म को देखें तो भारत को फेवरेट कहा जा सकता है, लेकिन आखिरकार वही टीम जीतेगी जो दबाव को सही तरह से झेलेगी.”

बाबर आजम के न चुने जाने पर जताई निराशा

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान सबसे पहले किया गया. पाक टीम में युवाओं को ज्यादा मौके मिले हैं. हालांकि इसमें एक बार फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया. वसीम अकरम ने पाकिस्तान की युवा टीम की तारीफ की लेकिन साथ ही बाबर आजम के चयन न होने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, “निजी तौर पर मैं चाहता था कि बाबर आजम टीम में हों, लेकिन अब जबकि उन्हें शामिल नहीं किया गया है, बाकी खिलाड़ियों को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी.”

टेस्ट सीरीज शुरू करने की जताई इच्छा

आगे की बात करते हुए अकरम ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारत-पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले ला सकता है. उन्होंने साथ ही अपनी पुरानी इच्छा दोहराई कि दोनों देशों के बीच फिर से टेस्ट सीरीज शुरू होनी चाहिए. अकरम ने कहा, “यह एशिया कप दुनियाभर के फैंस के लिए दावत साबित होगा. मेरी ख्वाहिश है कि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर टेस्ट सीरीज खेलें. बहुत वक्त हो गया है और यह दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए ऐतिहासिक नजारा होगा.” भारत पाकिस्तान ने जनवरी 2008 में आखिरी टेस्ट कराची में खेला था, जिसे पाकिस्तान ने 341 रन से जीता था. तब से इन 17 सालों में दोनों देशों के बीच क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट का कोई मैच नहीं हुआ है.  

ये भी पढ़ें:-

‘गोल्डेन हार्ट वाले रोहित शर्मा’, ट्रैफिक में फंसी थी लैंबोर्गिनी, फिर हिटमैन ने किया कुछ ऐसा, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

एशिया कप में भी बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे; एबी डिविलियर्स ने बताया कारण, इस गेंदबाज को बताया सबसे चतुर

बीते सालों में कुछ ऐसी बात…, श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं चुने जाने पर बोले डिविलियर्स, BCCI को दिखाया आईना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel