10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप में भी बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे; एबी डिविलियर्स ने बताया कारण, इस गेंदबाज को बताया सबसे चतुर

AB de Villiers on Jasprit Bumrah: एबी डिविलियर्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 के सभी मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पाँच में से तीन टेस्ट खेले थे. चयनकर्ताओं के इस सतर्क फैसले की डिविलियर्स ने काफी सराहना की. साथ ही उन्होंने कुलदीप यादव को बुद्धिमान गेंदबाज बताया.

AB de Villiers on Jasprit Bumrah: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भारत की एशिया कप 2025 टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के सभी मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है. बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत के पाँच में से केवल तीन टेस्ट ही खेले थे, जिससे उनकी फिटनेस और उपलब्धता पर सवाल उठे. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर चयनकर्ताओं के सतर्क रुख की सराहना की. 31 वर्षीय बुमराह पिछले कुछ सालों में कई चोटों से जूझ चुके हैं. उन्हें पिछले हफ्ते घोषित 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिली है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बुद्धिमान गेंदबाज बताया है. 

डिविलियर्स ने कहा, “उन्हें फिट और तैयार देखकर अच्छा लग रहा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह सभी मैच खेलेंगे. मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि उन्हें केवल अहम मैचों में उतारा जाएगा और मुझे चयनकर्ताओं का यह सक्रिय रवैया बहुत पसंद है. सीनियर और प्रभावी खिलाड़ियों का प्रबंधन इसी तरह होना चाहिए,” 

पूर्व प्रोटियाज कप्तान ने 30 साल से ऊपर खिलाड़ियों को बर्नआउट से बचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “यह ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी खुद मैच चुन रहे हैं. बल्कि अब बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जाती है. सीनियर खिलाड़ियों पर सालों का दबाव और वर्कलोड असर डालता है. जैसे ही आप इन खिलाड़ियों का मैनेजमेंट शुरू करते हैं, वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं. मुझे अच्छा लगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा किया जा रहा है.” 

बुमराह का प्रदर्शन रहा सबसे शानदार

बुमराह भारत के पाँचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टी20 गेंदबाज हैं. उन्होंने 70 मैचों में 89 विकेट लिए हैं, औसत 17.74 है. आईपीएल 2025 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैचों में 18 विकेट लिए, औसत 17.55 रहा और एक बार पाँच विकेट भी लिए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट के बाद उन्होंने आईपीएल का इस्तेमाल इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी फिटनेस और वर्कलोड बनाने के लिए किया.

कुलदीप यादव को बताया सबसे बुद्धिमान गेंदबाज

डिविलियर्स ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की भी तारीफ की और उन्हें बुद्धिमान और बेहद साहसी बताया. कुलदीप यादव इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेले और आखिरी बार टी20आई वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे. डिविलियर्स ने उनकी स्किल और फ्लाइट की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, “वह बेहद हुनरमंद खिलाड़ी हैं, पैरों पर तेज और बेहतरीन हैंड-आई कोऑर्डिनेशन रखते हैं. वह सिर्फ गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि शानदार फील्डर भी हैं, जो बहुत दुर्लभ है. कुलदीप के पास बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग है और वह बल्लेबाजों को मात देते हैं. 

Kuldeep Yadav 1
भारतीय टीम की जर्सी में कुलदीप यादव. फोटो- icc (एक्स)

कुलदीप ने 40 टी20आई में 69 विकेट लिए हैं, औसत 14 से थोड़ा ज्यादा है. आईपीएल 2025 में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए, औसत 24 से ऊपर रहा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 रहा.

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा. पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. इसके बाद भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा.

ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट सुपर 4 में जाएगा, जहाँ हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहता है तो उसके सभी सुपर 4 मैच दुबई में होंगे. लेकिन अगर भारत दूसरा रहता है तो उसका एक मैच अबू धाबी में और बाकी दो दुबई में होंगे. सुपर 4 स्टेज 20 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा और फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.

टीम इंडिया (एशिया कप 2025)

मेन स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें:-

बीते सालों में कुछ ऐसी बात…, श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं चुने जाने पर बोले डिविलियर्स, BCCI को दिखाया आईना

किंग कोहली की मैदान पर वापसी, रिटायरमेंट की अफवाह के बीच BCCI को बड़ा संदेश

ODI World Cup 2027 के स्थलों का ऐलान, इस देश में सबसे ज्यादा 44 ताबड़तोड़ मैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel