Asia Cup 2025 Wasim Akram on Shubman Gill and Abhishek Sharma: यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 में भारतीय बल्लेबाजों ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 4.3 ओवर में मैच जीत लिया. यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 57 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की और दोनों ने मिलकर 3.5 ओवर में 48 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी. इन दोनों की बल्लेबाजी इतनी खूबसूरत थी कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भी हैरान रह गए. दोनों के शॉट्स पर वसीम अकरम हैरान और मंत्रमुग्ध भी हो गए और वे तारीफ करने से भी पीछे नहीं हटे.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपने आगाज मैच में ही यह साफ कर दिया कि आने वाले मुकाबलों में उन्हें रोकना विपक्षी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा. बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने यूएई के खिलाफ छोटी लेकिन विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए.
टी20 क्रिकेट में अपने धमाकेदार अंदाज के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के कायल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी हो गए. जब उन्होंने पारी की पहली गेंद पर वाइड लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से छक्का मारा और दूसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया. वसीम अकरम ने अभिषेक की इस शानदार शुरुआत को देखकर कहा, “ये कैसे संभव है. वह स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छा है. यह बिल्कुल अविश्वसनीय है. टी20 फॉर्मेट में मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा.”
शुभमन गिल पर वसीम अकरम का अविश्वसनीय रिएक्शन
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भी आतिशबाजी करने में कोई कमी नहीं दिखाई. उन्होंने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसमें उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने गिल की भी दिल खोलकर तारीफ की. जब गिल ने गेंदबाज मुहम्मद रोहिद खान की गेंद पर लेग साइड में फ्लिक कर छक्का मारा, तो अकरम अपने उत्साह पर काबू नहीं रख पाए. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, “आह.. देखिए क्या कमाल का शॉट है! अविश्वसनीय, सीधे मैदान के बाहर… मजा आ गया!”
यूएई 57 रन पर सिमटा, कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी
यूएई की बल्लेबाजी भारत के सामने पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम ने पूरे 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट होकर पारी समाप्त की. यूएई के लिए सिर्फ ओपनर्स ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया. अलीशान शरफू ने 17 गेंद में 22 रन बनाए, जबकि कप्तान मुहम्मद वसीम ने 22 गेंद में 19 रन जोड़े. बाकी 9 बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 14 रन ही जोड़ पाए. भारतीय गेंदबाजों में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन कुलदीप यादव का रहा. उन्होंने 2.1 ओवर में केवल 7 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके. इसके अलावा शिवम दुबे ने 2 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 4 रन दिए. जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
भारत ने दर्ज की तूफानी जीत
भारत को जीत के लिए केवल 58 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि अभिषेक जल्दबाजी भरा शॉट खेलने के चक्कर में जुनैद सिद्दीक का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे और 7 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने अपने बचपन के दोस्त और नेट्स के साथी गेंदबाज सिमरनजीत की गेंद पर चौका मारकर भारत को जीत दिलाई.
भारत की जीत में बने रिकॉर्ड
यह भारत की गेंदों के लिहाज से टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 93 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया. किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन की यह दूसरी सबसे बड़ी विन है. इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर है, उन्होंने 2024 में ओमान को 101 गेंद शेष रहते हराया था. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में इतनी जल्दी जीत किसी टीम ने पहले नहीं हासिल की थी. वहीं अब भारत पूर्ण सदस्य देश के रूप में टी20 एशिया कप में सबसे कम गेंदों में जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है.
ये भी पढ़ें:-
पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

