England vs South Africa T20I: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 सितंबर को कार्डिफ में खेला गया. वनडे सीरीज में करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड को टी20 सीरीज में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन मेहमान साउथ अफ्रीका ने पहला मैच जीतकर उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वर्षा से प्रभावित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 14 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दिलचस्प बात यह है कि कार्डिफ में इंग्लैंड अब तक सिर्फ दो ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हारा है और दोनों बार उसकी हार का कारण साउथ अफ्रीका ही बना.
करीब 4 घंटे की देरी से शुरू हुए इस मैच में कुल मिलाकर सिर्फ 12.5 ओवर का खेल संभव हो पाया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 9-9 ओवर का तय हुआ, हालांकि दक्षिण अफ्रीका की पारी 7.5 ओवर तक ही चल पाई. प्रोटियाज बल्लेबाजों ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए. एकबार फिर बारिश आई और इंग्लैंड को 5 ओवर में 69 रन का संशोधित और मुश्किल लक्ष्य मिला, जिसमें पावरप्ले भी सिर्फ 1.3 ओवर का था. इसके जवाब में इंग्लिश टीम 56/5 ही बना पाई और 14 रन से मुकाबला हार गई.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने की धुआंधार बल्लेबाजी
मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 1 रन पर पहला विकेट खो दिया. इसके बाद 33 और 37 रन पर भी विकेट गिरे. लग रहा था कि अफ्रीकी टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज अपनाया. कप्तान एडेन मार्करम ने 14 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने ल्हुआन-द्रे प्रिटोरियस के साथ 32 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 10 गेंदों पर 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि डोनोवन फेरेरा ने 11 गेंदों पर 25 रन जड़े. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 6 गेंदों पर 13 रन का योगदान दिया. सभी बल्लेबाज 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेले और स्कोरबोर्ड पर 7.5 ओवर में 97 रन लगा दिए.
इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके, जिसमें रयान रिकेलटन का गोल्डन डक और प्रिटोरियस का अहम विकेट शामिल था. सैम करन ने भी धीमी गेंद पर ब्रेविस को छकाया और उनका कैच करवाया.
इंग्लैंड की पारी और निराशाजनक नतीजा
इसके बाद बारिश ने फिर खेल रोक दिया और इंग्लैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 5 ओवर में 68 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. हालांकि, इंग्लिश टीम यह स्कोर हासिल नहीं कर पाई और 5 विकेट पर 54 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. फिल सॉल्ट बिना खाता खोले कगिसो रबाडा की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. हैरी ब्रुक भी शून्य पर चलते बने. हालांकि कप्तान जोस बटलर ने 11 गेंदों पर 25 रन बनाए और दो चौके व दो छक्के लगाए, लेकिन उन्हें मार्को जानसन ने पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद तोड़ दी. जैकब बेथेल (7 रन), हैरी ब्रूक (0) और टॉम बैंटन (5 रन) फ्लॉप रहे.
जानसन ने कुल दो विकेट लिए और अपनी वापसी को यादगार बनाया. उनके अलावा कॉर्बिन बॉश ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट चटकाए, जबकि कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली. दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 14 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 12 सितंबर को मैनचेस्टर में भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-

