19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीरेंद्र सहवाग के बेटे को नहीं पसंद पापा की टीम, इस रोलमॉडल की टीम और ड्रेसिंग रूम से जुड़ने की है ख्वाहिश

Aaryavir Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने क्रिकेट को करियर चुना है. हालांकि पापा की टीम नहीं, बल्कि उनकी पसंदीदा टीम विराट कोहली की आरसीबी है. दिल्ली में जन्मे आर्यवीर लंबे समय से कोहली के प्रशंसक हैं और भविष्य में उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना चाहते हैं.

Aaryavir Sehwag: भारतीय क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का अपना एक अलग मुकाम है. वनडे क्रिकेट के विध्वंसक बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में भारत के पहले ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के दो बेटे हैं और दोनों ने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया है. इनमें से बड़े हैं आर्यवीर सहवाग. लेकिन आर्यवीर को पापा की टीम पसंद नहीं है. उनकी पसंदीदा टीम है विराट कोहली की आरसीबी. दिल्ली में जन्मे किसी भी क्रिकेटर के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का फैन न होना मुश्किल है. कोहली पूरे देश के क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल हैं और आर्यवीर भी इससे अलग नहीं हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सुपरस्टार के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना चाहते हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन आर्यवीर ने अपनी अलग मंजिल तय कर ली है. इनसाइड स्पोर्ट को दिए गए इंटरव्यू में आर्यवीर ने खुलासा किया कि वह आईपीएल खेलना चाहते हैं और खासतौर पर आईपीएल 2025 चैंपियन टीम से जुड़ना उनका सपना है. उन्होंने कहा, “विराट कोहली मेरी पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं. हां, मेरा सपना है कि मैं आरसीबी में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूं. अगर मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो निश्चित रूप से मैं उनके साथ खेलना चाहूंगा.”

पिता से मिली सीख

आर्यवीर ने अपने पिता वीरेंद्र सहवाग से मिली खास सीख को भी साझा किया. उन्होंने कहा, “ पापा ने हमेशा विनम्र बने रहना, सबके साथ प्यार से बात करना और चाहे क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा भी हो, सिर झुकाकर जमीन से जुड़े रहना सिखाया है.”

कब सुर्खियों में आए आर्यवीर सहवाग?

आर्यवीर का नाम सबसे पहले उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली अंडर-19 की ओर से खेलते हुए दो लगातार यादगार पारियां खेलीं. पहले उन्होंने मेघालय के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए, जिसमें 34 चौके शामिल थे. अगले ही दिन उन्होंने और बड़ा धमाका किया और 297 रन ठोक डाले, हालांकि वह तिहरे शतक से थोड़ा चूक गए. इन पारियों ने उन्हें एक गंभीर प्रतिभा के रूप में स्थापित कर दिया.

फिलहाल आर्यवीर दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में व्यस्त हैं. लीग नीलामी के दौरान उन्हें कैटेगरी B में 3 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रखे गए आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स (CDK) ने 9 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा. हालांकि अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन जैसे ही यश धुल दलीप ट्रॉफी की तैयारियों में जाएंगे, CDK उन्हें टीम में शामिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें:-

ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड स्वाहा, कैमरून ग्रीन ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया का सेकेंड फास्टेस्ट शतक, मात्र इतनी गेंद में आई सुनामी

गौतम गंभीर का बदलाव नुकसानदायक हो सकता है, अश्विन ने उठाए सवाल, BCCI को दी सख्त नसीहत

वह ऐतिहासिक पारी, जब पुजारा का शरीर गेंद की चोटों से हुआ लाल, हेलमेट टूट कर बिखरा, लेकिन भारत जीत गया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel