12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आप तभी असफल होते हैं… IND vs AUS वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली के पोस्ट ने मचाया तहलका

Virat Kohli Post on X: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट किया. यह पोस्ट उनके संन्यास की अफवाहों के बीच चर्चा का विषय बना. फैंस उत्साहित हैं और कोहली की 2027 वनडे वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीदें बढ़ रही हैं.

Virat Kohli Post on X: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कोहली ने लिखा आप सचमुच तभी असफल होते हैं, जब हार मानने का फैसला लेते हैं. किंग कोहली का यह पोस्ट उनके संन्यास की अटकलों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

यहां देखिए विराट कोहली का वायरल पोस्ट.

कोहली का संन्यास पर बयान

विराट कोहली ने अपने पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने साफ मैसेज दिया कि असफलता केवल तब होती है जब कोई प्रयास करना छोड़ देता है, जो उनके खेल के प्रति समर्पण को दिखाता है.

वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी

विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने वाले सवाल पर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए गंभीरता से तैयारी कर रहे हैं. लंदन में अपने ब्रेक के दौरान भी उन्होंने नियमित रूप से नेट्स पर अभ्यास किया, जिससे उनके समर्पण और मेहनत का पता चलता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 29 वनडे मैचों में 1,327 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और छह फिफ्टी शामिल हैं. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी .

BCCI की स्थिति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए अंतिम नहीं होगी. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी इस सीरीज के बाद भी टीम का हिस्सा रहेंगे.

फैंस की प्रतिक्रिया

कोहली के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ फैंस इसे उनकी वापसी की ओर इशारा मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे उनके संन्यास की ओर संकेत मान रहे हैं. हालांकि कोहली ने अपने पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया है कि वह खेल से संन्यास लेने के पक्ष में नहीं हैं.

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

ये भी पढ़ें-

आकाश चोपड़ा ने IND vs AUS पहले वनडे के लिए बताई अपनी प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

वह 2027 वर्ल्ड कप में… पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के खेलने को लेकर कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel