10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकाश चोपड़ा ने IND vs AUS पहले वनडे के लिए बताई अपनी प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IND vs AUS, 1st ODI: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए संभावित अंतिम 11 का अनुमान लगाया. शुभमन गिल कप्तान होंगे, रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे. चोट और चयन कारणों से यशस्वी जयसवाल और कुलदीप यादव बाहर रहेंगे. हर्षित राणा और नितीश रेड्डी जैसे नए चेहरे टीम में जगह बनाएंगे.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित अंतिम 11 (Predicted Playing XI) का अनुमान लगाया है. इस टीम में कुछ चौंकाने वाले बदलाव भी देखे गए हैं, जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की छुट्टी शामिल है. नए कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में टीम इस सीरीज में 50 ओवर के फॉर्मेट में अपने संतुलन को तलाशेगी और 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी. पहला वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, जो गिल के वनडे कप्तानी करियर की शुरुआत भी माने जा रहा है.

गिल की कप्तानी में बड़े बल्लेबाजों की वापसी

शुभमन गिल अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू के विपरीत इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी दिग्गज बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरेंगे. रोहित केवल ओपनर के रूप में खेलेंगे, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी पूरी तरह से गिल के कंधों पर होगी. आकाश चोपड़ा ने अपनी लाइनअप में गिल और रोहित को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है. विराट कोहली अपनी पारंपरिक नंबर तीन पर होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर नंबर चार और केएल राहुल नंबर पांच पर खेलेंगे. इस कारण यशस्वी जयसवाल इस बार टीम में जगह नहीं बना पाएंगे.

क्या बदला-बदला होगा मिडिल ऑर्डर ?

हार्दिक पांड्या की चोट के कारण वह इस दौरे पर उपलब्ध नहीं हैं. आकाश ने उनके स्थान पर नितीश रेड्डी को मिडिल ऑर्डर में जगह दी है. इसके अलावा टीम में दो स्पिनिंग ऑलराउंडर्स अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. इससे स्पिनर कुलदीप यादव के लिए कोई जगह नहीं बची. कुलदीप ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट लिए थे, लेकिन इस बार टीम की बैटिंग गहराई को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाहर रखा गया.

गेंदबाजी विभाग में बदलाव

गेंदबाजी की जिम्मेदारी में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. पेस अटैक के लिए आकाश ने हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है. हर्षित राणा हाल ही में आलोचना झेल रहे थे, लेकिन उनके समर्थन में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खुलकर उनकी तारीफ की थी. इस कारण प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में जगह नहीं मिली.

कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन?

आकाश चोपड़ा के अनुसार युवा बल्लेबाज याशस्वी जायसवाल और स्पिनर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलाव हो सकता है तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण को भी खेलने का मौका नहीं मिले. आईए देखतें हैं संभावित प्लेइंग इलेवन.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें-

वह 2027 वर्ल्ड कप में… पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के खेलने को लेकर कही बड़ी बात

ICC T20 World Cup 2026 Qualifiers: नेपाल और ओमान ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट पक्का

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel