ICC T20 World Cup 2026 Qualifiers: नेपाल (Nepal) और ओमान (Oman) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दोनों टीमों ने एशिया-ईएपी क्वालिफायर के सुपर सिक्स चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान पक्का किया. यूएई (UAE) की समोआ पर 77 रन की जीत ने नेपाल और ओमान की राह और आसान बना दी. यह दोनों टीमों की टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी एंट्री है, जबकि टूर्नामेंट 6 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक खेला जाएगा.
नेपाल और ओमान ने किया क्वालिफाई
एशिया-ईएपी क्वालिफायर के सुपर सिक्स मुकाबलों में यूएई ने समोआ को 77 रन से हराकर तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की. इस नतीजे से नेपाल और ओमान को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि दोनों टीमों के पास पहले से चार-चार अंक थे और वे शीर्ष पर थीं. यूएई की इस जीत के बाद यह तय हो गया कि नेपाल और ओमान को कोई नीचे नहीं गिरा सकता, जिससे दोनों टीमों की वर्ल्ड कप में एंट्री पक्की हो गई.
संदीप बने नेपाल की सफलता के हीरो
नेपाल के स्टार लेग-स्पिनर संदीप लामिछाने ने इस क्वालिफायर में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 9.40 और इकोनॉमी रेट छह से भी कम रहा. कतर के खिलाफ उनके 5 विकेट ने टीम को सिर्फ 142 रन पर रोक दिया, जिससे नेपाल ने 148 रनों का स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया. संदीप का यह प्रदर्शन नेपाल की वर्ल्ड कप में वापसी का बड़ा कारण बना.
नेपाल ने टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया, आईसीसी ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, देखें
जितेन की घातक गेंदबाजी
ओमान के तेज गेंदबाज जितेन रमणांदी ने भी इस क्वालिफायर में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं और उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 5.90 रहा. एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को आउट किया था, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा. ओमान की गेंदबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी ताकत रही.
ICC ने ओमान के क्वाविफाई करने पर किया सोशल मीडिया पोस्ट, देखें.
कहां होगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा. यह टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार 20 टीमों के साथ खेला जाएगा. नेपाल और ओमान दोनों ने 2014 और 2024 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप में जगह बनाई है. पिछली बार दोनों टीमों ने पहले राउंड तक ही सफर तय किया था, लेकिन इस बार वे बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy: टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार ईशान किशन, शतक लगाकर सेलेक्टर्स को भेजा मजबूत मैसेज
बारिश ने बिगाड़ा खेल, PAK W vs ENG W का वर्ल्ड कप मैच रद्द, पाकिस्तान का खाता खुला

