19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranji Trophy: टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार ईशान किशन, शतक लगाकर सेलेक्टर्स को भेजा मजबूत मैसेज

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद शतक ठोका. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशान ने इस पारी से चयनकर्ताओं को मजबूत संदेश दिया है.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नए सीजन की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की है. बीसीसीआई (BCCI) की सी कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल इस खिलाड़ी ने बुधवार को कोयम्बटूर में तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर सबका ध्यान खींच लिया. ईशान ने 183 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 125 रन की नाबाद पारी खेली.

यह शतक सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि एक जोरदार रिमाइंडर भी था सेलेक्टर्स के लिए. अब जबकि टी20 वर्ल्ड कप जो 2026 में होना है, जिसमें ज्यादा समय नहीं बचा है उससे पहले ईशान ने यह साफ कर दिया है कि वह अभी रेस से बाहर नहीं हुए हैं.

ईशान की रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ ही अपनी ताकत दिखा दी. झारखंड के कप्तान के रूप में उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. कोयम्बटूर की पिच पर तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने जब झारखंड की टीम लड़खड़ा रही थी, तब ईशान ने पारी को संभाला. वह शुरुआत से ही आत्मविश्वास में नजर आए और धीरे-धीरे रन बनाते हुए नाबाद 125 तक पहुंच गए. उनकी यह पारी बताती है कि वह अभी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी क्षमता रखते हैं.

विकेटकीपरों की रेस में पिछड़ चुके इशान

हालांकि ईशान का यह शतक शानदार रहा, लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा विकेटकीपरों की लिस्ट में उनकी स्थिति कमजोर मानी जा रही है. वनडे टीम में केएल राहुल पहले विकेटकीपर के तौर पर हैं, जबकि ध्रुव जुरेल को बैकअप के रूप में मौका दिया गया है. टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को पहली पसंद दी गई है. ऐसे में ईशान फिलहाल टीम इंडिया की योजनाओं से बाहर नजर आ रहे हैं.

पंत की वापसी से मुश्किल होगी रेस

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चोट के बाद अब ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट सकते हैं. एक बार पंत की वापसी हो जाने के बाद, विकेटकीपर की जगह के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो जाएगा. ऐसे में इशान के लिए टीम में दोबारा जगह बनाना आसान नहीं होगा. पंत की फिटनेस रिपोर्ट पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि उनके आने से बाकी सभी विकेटकीपरों का समीकरण बदल सकता है.

खुद की गलतियों से फंसे इशान किशन

ईशान किशन के करियर का मोड़ तब आया जब उन्होंने 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से अचानक भारत लौटने का फैसला किया था. उस समय उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था, लेकिन इस फैसले ने सेलेक्टर्स के बीच उनकी छवि पर असर डाला. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं और अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं. कहा जा सकता है कि अगर वह उस वक्त टीम के साथ बने रहते, तो आज स्थिति अलग हो सकती थी.

क्या यह शतक दिला पाएगा टीम इंडिया में मौका ?

ईशान किशन का यह शतक भले ही शानदार है, लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक बड़ी पारी काफी नहीं होगी. उन्हें आने वाले रणजी मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि सेलेक्टर्स का भरोसा फिर से जीत सकें. टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है और चयनकर्ताओं के सामने कई विकल्प हैं. ऐसे में इशान को सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि विकेटकीपिंग में भी क्लास और निरंतरता दिखानी होगी.

ये भी पढ़ें-

बारिश ने बिगाड़ा खेल, PAK W vs ENG W का वर्ल्ड कप मैच रद्द, पाकिस्तान का खाता खुला

Virat Kohli ने ठुकराया RCB का कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट, फ्रेंचाइजी छोड़ने की अफवाह तेज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel