9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईशान और अय्यर वाला हाल होगा रोहित और विराट का अगर…, बीसीसीआई मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

Virat Kohli-Rohit Sharma: बीसीसीआई ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद शनिवार को मीटिंग बुलाई थी. इसमें सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सख्त हिदायत दी गई है. ऐसे में विराट और रोहित जो लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेले हैं, 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है.

Virat Kohli: भारतीय टीम के न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुरे प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई. मुंबई के फाइव स्टार होटल में बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सोमवार को संयुक्त सचिव से सचिव बन रहे देवजीत सैकिया, गंभीर, रोहित और अगरकर मौजूद रहे. समिति ने दो घंटे तक चली इस मीटिंग में रोहित शर्मा की कप्तानी और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बात की. इसके साथ विराट के भविष्य को लेकर भी इशारा किया गया. लेकिन इस मीटिंग में सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट से बाहर रहने पर कड़ा रुख दिखाया है. 

एक राष्ट्रीय दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हुई बैठक में रोहित शर्मा और विराट के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई. खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर और भी गंभीरता बरतने की बात हुई है. लेकिन बीसीसीआई ने अपने पुराने निर्णय को भी इसमें दोहराया. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को उपलब्धता के आधार पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रदेश की टीम में भाग लेना होगा. इस बैठक में तय हुआ कि अगर राष्ट्रीय स्तर का कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तभी नहीं खेलेगा जब फिजियो की रिपोर्ट के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की उसे अनुमति होगी. अगर ये लोग कहते हैं कि वर्कलोड के कारण उस खिलाड़ी को नहीं खेलना हैं तभी उसे छूट मिलेगी.” इसके साथ विराट के भविष्य को लेकर आगे बात की जाने की चर्चा भी हुई है. 

किशन और अय्यर को अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर किया गया

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को पिछले साल घरेलू क्रिकेट को छोड़कर आराम करने की वजह से बीसीसीआई के कांट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था. इन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हालांकि इनके बाहर होने की वजह फिटनेस को बताया था, लेकिन माना गया कि दोनों को अनुशासनहीनता के कारण यह झेलना पड़ा था. इसके बाद से दोनों ही की टीम में वापसी नहीं हो पाई है. हालांकि 2024 के आखिर में दोनों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. 

विराट ने आखिरी बार कब खेला था घरेलू क्रिकेट

विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय से घरेलू क्रिकेट से बाहर हैं. विराट ने आखिरी बार 2012-13 में रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खेला था तब डॉ. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे. शुभमन गिल 12 साल के थे और सचिन तेंदुलकर का बल्ला तब भी रन उगल रहा था. कोहली ने नवंबर 2012 में घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था. यहां तक कि सचिन ने 2013 तक रणजी मैचों में हिस्सा लिया. यानि कोहली ने 12 साल से डोमेस्टिक मैच नहीं खेले हैं. इस मैच में उन्होंने 14 और 43 रन बनाए थे. यहां उन्हें दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. 

‘बेबी एबी’ का सूर्यकुमार मोमेंट, फाफ डूप्लेसी का कैच लेकर दुनिया को किया हैरान, Video

रोहित शर्मा का लास्ट डोमेस्टिक क्रिकेट मैच

इसी तरह रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट अंतिम बार सितंबर 2016 में मुंबई के लिए खेला था. ईरानी ट्रॉफी के उस मैच में उन्होंने ब्लू टीम का प्रतिनिधित्व किया था. रोहित उस समय मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और गौतम गंभीर उनके कप्तान थे. उन्होंने पहली पारी में चौथे और दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 30 और 32* रन बनाए. रोहित ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2015-16 में खेला था. मुंबई के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 140 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद फॉर्म वापसी के लिए खेल सकते हैं घरेलू क्रिकेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. विराट ने कंगारू धरती पर पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए, जिसमें पर्थ में खेला गए पहले मैच में लगाया गया शतक भी शामिल है. रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए. दोनों ही खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दर्शन नहीं दिए हैं. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 23 जनवरी से होनी है. ऐसे में अपने राज्य की टीम में इनकी वापसी हो सकती है.   

‘भविष्य के कप्तान को पूरा समर्थन’, बीसीसीआई मीटिंग का बड़ा खुलासा, रोहित के जिम्मे टीम इंडिया बस इस दौरे तक 

2028 के ओलंपिक में खेलेंगे स्टीव स्मिथ, धुआंधार शतक के बाद जताई गजब ख्वाहिश

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel