Virat Kohli Reached Ranchi: भारत और साउथ (IND vs SA) अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. इसी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं.
रांची पहुंचे विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं, यहां के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. विराट 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा है. इसी के चलते वह रांची में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में भाग लेने के लिए आए हैं.
अर्शदीप और हर्षित भी रांची में मौजूद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए किंग कोहली के आने से पहले टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी पहले ही रांची आ चुके है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह कल शाम (25 नवंबर) को रांची आ गए थे. दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं.
IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसका पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मुकाबले के लिए टीम रायपुर रवाना होगी. जहां 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम दूसरा मैच होगा. इसके बाद तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के सीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा.
30 नवंबर 2025 पहला वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची
3 दिसंबर 2025 दूसरा वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
6 दिसंबर 2025 तीसरा वनडे – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड:- केएल राहुल (कप्तान, विकेट कीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: ICC का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्डकप में दी बड़ी जिम्मेदारी

