ePaper

Video: रांची पहुंचे किंग कोहली, 30 नवंबर को IND vs SA पहले वनडे में लेंगे हिस्सा

26 Nov, 2025 1:09 pm
विज्ञापन
Virat Kohli in Ranchi for ODI Series against South Africa

रांची पहुंचे विराट कोहली, फोटो- PTI

Virat Kohli Reached Ranchi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इसी मुकाबले के लिए विराट कोहली रांची पहुंच चुके है.

विज्ञापन

Virat Kohli Reached Ranchi: भारत और साउथ (IND vs SA) अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. इसी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं.

रांची पहुंचे विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं, यहां के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. विराट 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा है. इसी के चलते वह रांची में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में भाग लेने के लिए आए हैं. 

अर्शदीप और हर्षित भी रांची में मौजूद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए किंग कोहली के आने से पहले टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी पहले ही रांची आ चुके है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह कल शाम (25 नवंबर) को रांची आ गए थे. दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं.

IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसका पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मुकाबले के लिए टीम रायपुर रवाना होगी. जहां 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम दूसरा मैच होगा. इसके बाद तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के सीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा. 

30 नवंबर 2025 पहला वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची

3 दिसंबर 2025 दूसरा वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर

6 दिसंबर 2025 तीसरा वनडे – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड:- केएल राहुल (कप्तान, विकेट कीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें-

India vs South Africa 1st ODI: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह रांची पहुंचे, 30 नवंबर को होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली भिड़ंत

Video: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद…सूर्या की ख्वाहिश किसके खिलाफ खेलना चाहते हैं T20 World Cup 2026 फाइनल

T20 World Cup 2026: ICC का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्डकप में दी बड़ी जिम्मेदारी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें