ePaper

T20 World Cup 2026: ICC का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्डकप में दी बड़ी जिम्मेदारी

26 Nov, 2025 10:25 am
विज्ञापन
Rohit Sharma named as Tournament Ambassador for T20 World Cup 2026

रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुना गया एम्बेसडर, फोटो- एक्स(@jayshah)

T20 World Cup 2026: ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर घोषित किया है. 2024 में टीम इंडिया को खिताब दिलाने वाले रोहित अब नई भूमिका में नजर आएंगे. उनका अनुभव और लोकप्रियता इस आयोजन को और यादगार बनाएगी. भारत और श्रीलंका मिलकर यह टूर्नामेंट आयोजित करेंगे.

विज्ञापन

T20 World Cup 2026: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ICC ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट एम्बेसडर घोषित किया है. यह विश्व कप भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होगा. रोहित ने 2024 में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया था और वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक रहे हैं. उनकी छवि एक शांत कप्तान और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज की रही है. इसी कारण ICC ने उन्हें इस महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना है.

ICC ने किया औपचारिक एलान

ICC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बोर्ड के चेयरमैन जय शाह ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा से बेहतर एम्बेसडर कोई और नहीं हो सकता. जय शाह ने बताया कि रोहित नौों बार टी20 विश्व कप खेल चुके हैं और 2024 में उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था. उनकी उपलब्धियां और विश्व पटल पर उनकी पहचान इस जिम्मेदारी को और मजबूत बनाती है.

टी20 में रोहित का शानदार करियर

रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने कुल 4231 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 140.89 रहा जो इस प्रारूप में बेहद अहम माना जाता है. टी20 में उनकी बल्लेबाजी शैली हमेशा तेज शुरुआत और लंबे छक्कों के लिए मशहूर रही है. उन्होंने कई बार टीम को सशक्त मंच दिया और कई महत्वपूर्ण मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई.

दो विश्व कप जीत का सफर

रोहित शर्मा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाडियों में हैं जिन्होंने दो टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किए हैं. पहला 2007 में जब वे युवा बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हुए और दूसरे 2024 में जब वे कप्तान बने. 2007 में उनके 88 रन बिना आउट हुए बेहद खास रहे जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30 रन शामिल थे. 2024 में रोहित ने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया और 257 रन बनाकर भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी 92 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 57 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ टीम को जीत की राह दिखाने वाली रही.

2024 विश्व कप के बाद टी20 से संन्यास

भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा था कि यह सबसे सही समय है और वे चाहते हैं कि युवा खिलाडियों को अब मौका मिले. उनके इस फैसले का सम्मान दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने किया. भले ही वे फॉर्मेट से बाहर हो गए हों लेकिन उनकी धाक और अनुभव उन्हें दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाडियों में शामिल करती है.

एम्बेसडर बनने पर रोहित की प्रतिक्रिया

टूर्नामेंट एम्बेसडर चुने जाने पर रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान की बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडी भारत की मेहमाननवाजी का आनंद लेंगे और यहां से यादगार अनुभव लेकर जाएंगे. रोहित का मानना है कि भारत और श्रीलंका मिलकर इस विश्व कप को बेहद शानदार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

ICC Men T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा, भारत और श्रीलंका के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

हम चाहते थे कि वे गिड़गिड़ाएं… IND vs SA मैच को लेकर अफ्रीकी कोच ने दिया विवादित बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें