T20 World Cup 2026: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ICC ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट एम्बेसडर घोषित किया है. यह विश्व कप भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होगा. रोहित ने 2024 में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया था और वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक रहे हैं. उनकी छवि एक शांत कप्तान और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज की रही है. इसी कारण ICC ने उन्हें इस महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना है.
ICC ने किया औपचारिक एलान
ICC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बोर्ड के चेयरमैन जय शाह ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा से बेहतर एम्बेसडर कोई और नहीं हो सकता. जय शाह ने बताया कि रोहित नौों बार टी20 विश्व कप खेल चुके हैं और 2024 में उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था. उनकी उपलब्धियां और विश्व पटल पर उनकी पहचान इस जिम्मेदारी को और मजबूत बनाती है.
टी20 में रोहित का शानदार करियर
रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने कुल 4231 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 140.89 रहा जो इस प्रारूप में बेहद अहम माना जाता है. टी20 में उनकी बल्लेबाजी शैली हमेशा तेज शुरुआत और लंबे छक्कों के लिए मशहूर रही है. उन्होंने कई बार टीम को सशक्त मंच दिया और कई महत्वपूर्ण मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई.
दो विश्व कप जीत का सफर
रोहित शर्मा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाडियों में हैं जिन्होंने दो टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किए हैं. पहला 2007 में जब वे युवा बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हुए और दूसरे 2024 में जब वे कप्तान बने. 2007 में उनके 88 रन बिना आउट हुए बेहद खास रहे जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30 रन शामिल थे. 2024 में रोहित ने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया और 257 रन बनाकर भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी 92 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 57 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ टीम को जीत की राह दिखाने वाली रही.
2024 विश्व कप के बाद टी20 से संन्यास
भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा था कि यह सबसे सही समय है और वे चाहते हैं कि युवा खिलाडियों को अब मौका मिले. उनके इस फैसले का सम्मान दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने किया. भले ही वे फॉर्मेट से बाहर हो गए हों लेकिन उनकी धाक और अनुभव उन्हें दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाडियों में शामिल करती है.
एम्बेसडर बनने पर रोहित की प्रतिक्रिया
टूर्नामेंट एम्बेसडर चुने जाने पर रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान की बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडी भारत की मेहमाननवाजी का आनंद लेंगे और यहां से यादगार अनुभव लेकर जाएंगे. रोहित का मानना है कि भारत और श्रीलंका मिलकर इस विश्व कप को बेहद शानदार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा, भारत और श्रीलंका के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
हम चाहते थे कि वे गिड़गिड़ाएं… IND vs SA मैच को लेकर अफ्रीकी कोच ने दिया विवादित बयान

