टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के फाइनल को लेकर अपना सपना साफ कर दिया है. ICC की शेड्यूल लॉन्च इवेंट में सूर्या ने मुस्कुराते हुए बताया कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो वह किस टीम को और किस मैदान पर हराना चाहेंगे. उनका जवाब था अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और सामने ऑस्ट्रेलिया. 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की हार अब भी भारतीय फैंस के दिल में है और सूर्या ने उसी मैदान पर हिसाब चुकता करने की इच्छा जताई है.
सूर्यकुमार यादव का बेबाक जवाब
इवेंट के मंच पर जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि भारत फाइनल में किस टीम को हराना चाहेगा, तो उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया. सूर्या ने कहा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद… ऑस्ट्रेलिया, डेफिनेटली. उनके इस जवाब ने फैंस को उत्साहित कर दिया क्योंकि 2023 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था. सूर्या का यह बयान साफ दिखाता है कि टीम इंडिया के मन में उस हार की टीस अब भी मौजूद है और खिलाड़ी उसे याद रखते हैं.
2023 वनडे विश्व कप फाइनल की दर्दनाक याद
19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर खिताब जीता था. उस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेलकर भारतीय उम्मीदों को तोड़ दिया था. स्टेडियम में मौजूद लाखों दर्शक और देशभर के करोड़ों फैंस उस हार को भूल नहीं पाए हैं. इसी वजह से 2026 टी20 विश्व कप का फाइनल उसी मैदान पर होना अपने आप में बड़ा अवसर माना जा रहा है. सूर्या का बयान उसी याद को पलटने का इशारा करता है.
2026 टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में
ICC ने मंगलवार को टी20 विश्व कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी किया. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. अहमदाबाद फाइनल की मेजबानी करेगा, हालांकि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो वेन्यू बदलने की संभावना रखी गई है. इस बार कुल 20 टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी. भारतीय फैंस के लिए यह वर्ल्ड कप खास है क्योंकि टीम को घरेलू माहौल में खेलने का फायदा मिलेगा.
रोहित शर्मा बने टूर्नामेंट एम्बेसडर
इवेंट के दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बड़ा एलान करते हुए रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया. यह खबर सुनते ही रोहित ने खुशी जताते हुए कहा कि एक बार फिर भारत में विश्व कप का आयोजन होना शानदार है. रोहित ने कहा कि वह नई भूमिका में जुड़कर खुश हैं और सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी भारत की मेजबानी का आनंद लेंगे और यहां से शानदार यादें लेकर जाएंगे.
टीम इंडिया की तैयारियों से बढ़ी उम्मीदें
सूर्यकुमार यादव के बयान और रोहित शर्मा की नई भूमिका के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. टीम इंडिया पिछले कुछ सालों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब आते हुए भी चूकती रही है. ऐसे में घरेलू सरजमीं पर होने वाला टी20 विश्व कप टीम के लिए बड़ा मौका है. सूर्या का यह कहना कि वे ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद में हराना चाहते हैं, टीम की सोच को दर्शाता है कि खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचकर खिताब जीतने का मजबूत इरादा रखते हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: ICC का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्डकप में दी बड़ी जिम्मेदारी
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा, भारत और श्रीलंका के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
हम चाहते थे कि वे गिड़गिड़ाएं… IND vs SA मैच को लेकर अफ्रीकी कोच ने दिया विवादित बयान

