11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: खेल आपको सबकुछ दिखाता है… विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

Virat Kohli Big Statement After Sydney Innings: पर्थ और एडिलेड में लगातार दो ‘डक’ झेलने के बाद विराट कोहली ने सिडनी में 74 रन बनाकर वापसी की. रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने भारत को जीत दिलाई. कोहली ने मैच के बाद अपने अनुभव साझा किए और कहा कि क्रिकेट में उतार-चढ़ाव हमेशा सीखने का अवसर देते हैं.

Virat Kohli Big Statement After Sydney Innings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने आखिरकार सिडनी में राहत की सांस ली. पर्थ में 8 गेंदों पर डक और एडिलेड में 4 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट होने के बाद, सिडनी में जब उन्होंने पहला रन लिया, तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने जश्न मनाया और मुस्कुराए जैसे उनके कंधों से बोझ उतर गया हो.

पहले रन ने तोड़ा दबाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे में जब कोहली ने जोश हेजलवुड की गेंद पर एक रन लिया, तो वो सिर्फ एक रन नहीं था वह आत्मविश्वास की वापसी थी. मैच से पहले उन पर काफी दबाव था. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन पर सवाल उठाए थे कि बिना कोई प्रतियोगी मैच खेले वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों आए. कुछ आलोचकों ने तो यहां तक कह दिया था कि अब उन्हें संन्यास पर विचार करना चाहिए. लेकिन उस एक रन के बाद जैसे तस्वीर बदल गई. टीम इंडिया को 237 रन का आसान लक्ष्य मिला था, इसलिए कोहली ने धैर्य से खेला और अपनी लय पाने पर ध्यान दिया.

कोहली ने निभाई अहम भूमिका

ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं कोहली ने दूसरे छोर से स्थिरता दी और 74 रन बनाकर नॉट आउट रहे. दोनों ने मिलकर 39वें ओवर में भारत को जीत दिलाई. यह जीत सिर्फ टीम के लिए नहीं, बल्कि कोहली के आत्मविश्वास के लिए भी अहम थी. मैच के बाद जब विराट कोहली से बातचीत हुई तो रवि शास्त्री ने मजाक में कहा दो डक झील से बाहर आ गए. इस पर कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया, हां, अच्छा लग रहा है झील से बाहर आकर.

 कोहली का वायरल जवाब

विराट कोहली ने मैच के बाद अपने मन की बात शेयर की. उन्होंने कहा कि इतने सालों के अनुभव के बावजूद कभी-कभी क्रिकेट इतना कठिन लगने लगता है कि खुद को समझ नहीं आता कि रन कैसे बनेंगे. कोहली बोले आपने चाहे कितने भी रन बनाए हों, लेकिन यह खेल हर बार कुछ नया सिखाता है. लगभग 37 साल की उम्र में भी ऐसा लगता है कि पता नहीं आज रन कैसे बनेंगे. यही क्रिकेट की खूबसूरती है जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चलतीं, तब खुद को दोबारा ढूंढना पड़ता है. यही चुनौती मुझे हमेशा प्रेरित करती है.

आगे कोहली ने कहा कि यही उतार-चढ़ाव उन्हें क्रिकेट से जोड़े रखते हैं. उन्होंने कहा खेल आपको सबकुछ दिखाता है अच्छे दिन भी और मुश्किल पल भी. लेकिन जब आपके सामने कोई स्थिति होती है, तब वही आपका असली टेस्ट होता है. ऐसे मौकों पर मुझे खेलने का असली मजा आता है.

ये भी पढ़ें-

परफॉर्म कर वरना बाहर… गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी सख्त चेतावनी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर-बेस्ट प्रदर्शन

Women World Cup 2025: सेमीफाइनल के लिए मिली चार टीमों के बाद सामने आया शेड्यूल, इस टीम के खिलाफ खेलेगा भारत

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel