14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli ने तोड़ डाला सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर पहुंचे ‘किंग’

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे में कमाल कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 74 रनों की पारी खेली और रोहित शर्मा के साथ मिलकर 150 से ज्यादा की साझेदारी की. 74 रन बनाते ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संगकारा को पीछे छोड़ दिया. अब केवल सचिन ही उनसे आगे हैं.

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपर स्टार विराट कोहली को फॉर्म में आने में दो मैच लगे, लेकिन जब उन्होंने फॉर्म हासिल की, तो कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया. पूर्व कप्तान लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए सिडनी पहुंचे. इस स्टार पर दबाव बढ़ रहा था और उन्हें इसका एहसास था. इसी वजह से अपना पहला रन बनाने के बाद, कोहली ने मुट्ठी बांधकर जश्न भी मनाया. उन्होंने अपने 350वें वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा और 74 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. Virat Kohli broke Sachin Tendulkar big record

कुमार संगकारा से आगे निकले कोहली

विराट कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली के अब तक 70 बार यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने पारी में 54 रन पूरे करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वह वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. खास बात यह है कि कोहली ने इस सूची में श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. संगकारा पीछे छोड़ने के लिए कोहली ने उनसे 87 पारियां कम खेलीं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट का वनडे करियर कितना लंबा और चलता है, क्या वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे.

वनडे मैचों में सर्वाधिक रन

18,426 – सचिन तेंदुलकर (452 ​​पारी)
14,235 – विराट कोहली (293 पारी)
14,234 – कुमार संगकारा (380 पारी)
13,704 – रिकी पोंटिंग (365 पारी)
13,430 – सनथ जयसूर्या (433 पारियां)

विराट कोहली का वनडे में औसत सबसे ज्यादा

विराट कोहली की निरंतरता का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि टॉप पांच बल्लेबाजों में वह एक मात्र ऐसे बैटर हैं, जिनका इस प्रारूप में औसत 50 से ज्यादा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया और कोहली नाबाद मैदान पर से वापस आए. कोहली वनडे में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गये हैं. इसलिए भी कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. कुल मिलाकर सिडनी में कोहली की बेजोड़ पारी देखने लायक थी.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का मास्टरक्लास

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त करने, भारत को नौ विकेट से जीत दिलाने और तीन मैचों की वनडे सीरीज को हाई पर खत्म करने के लिए एक बल्लेबाजी मास्टरक्लास दिखाया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने सुनिश्चित किया कि वे ऑस्ट्रेलिया को व्हाइट वॉश नहीं करने देंगे. रोहित और विराट ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रनों की साझेदारी सुनिश्चित की. 237 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित के शतक और कोहली के अर्धशतक के दम पर 11 से ज्यादा ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें…

रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंधी में उड़े कंगारू, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

एक मनचले ने भारत को किया शर्मसार, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel