20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: क्या प्रेमानंद जी को विराट-अनुष्का ने बनाया गुरु? गले में कंठी माला धारण कर की मुलाकात

Virat Kohli Meet Premanand Maharaj: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक बार फिर वृंदावन पहुंचे और संत प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरे के बाद दीक्षा को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं. हालांकि यह मुलाकात आध्यात्मिक मार्गदर्शन से जुड़ी रही. प्रेमानंद जी ने कर्म को भगवान की सेवा मानने का संदेश दिया.

Virat Anushka Meet Premanand Maharaj: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक बार फिर वृंदावन पहुंचे और संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज से दीक्षा ले ली है. दोनों को पहले भी कई बार वृंदावन में देखा जा चुका है. इस बार की मुलाकात इसलिए भी खास रही क्योंकि महाराज जी ने उन्हें जीवन और कर्म से जुड़ा गहरा संदेश दिया.

विराट और अनुष्का का तीसरा वृंदावन दौरा

साल 2025 में यह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वृंदावन का तीसरा दौरा था. दोनों हाल ही में ब्रिटेन से भारत लौटे थे और लौटते ही सीधे वृंदावन पहुंचे. इससे पहले जनवरी में भी विराट अनुष्का और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने आए थे. मई महीने में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के ठीक एक दिन बाद भी यह जोड़ी वृंदावन पहुंची थी. बार बार हो रहे इन दौरों ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या विराट और अनुष्का ने ली दीक्षा?

वायरल वीडियो और लगातार हो रही मुलाकातों के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद जी महाराज से दीक्षा ले ली है. इसके पिछे एक और बड़ा कारण विराट और अनुष्का के गले में बंधी कंठी माला को माना जा रहा है. हालांकि वीडियो या किसी आधिकारिक जानकारी में दीक्षा लेने की पुष्टि नहीं होती. दोनों संत से मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेते हुए नजर आते हैं. प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण अपनाने की सीख दी. इसे आध्यात्मिक जुड़ाव कहा जा सकता है न कि औपचारिक दीक्षा.

प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?

मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने विराट और अनुष्का को जीवन का सरल और गहरा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझकर करना चाहिए. महाराज जी ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा गंभीर भाव में रहना चाहिए और विनम्रता को जीवन का आधार बनाना चाहिए. उन्होंने नाम जप पर भी जोर दिया और कहा कि मन में ईश्वर को देखने और पाने की सच्ची इच्छा होनी चाहिए. महाराज जी के शब्दों का विराट और अनुष्का पर गहरा असर दिखा और अनुष्का इस दौरान भावुक नजर आईं.

आध्यात्म की ओर झुकाव या मानसिक संतुलन

विराट कोहली पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि आध्यात्म ने उन्हें जीवन और खेल दोनों में संतुलन सिखाया है. मैदान पर आक्रामक दिखने वाले विराट निजी जीवन में शांति और आत्मचिंतन को महत्व देते हैं. अनुष्का शर्मा भी लंबे समय से योग ध्यान और आध्यात्म से जुड़ी रही हैं. प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात को दोनों के मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच से जोड़कर देखा जा रहा है. यह मुलाकात उनके जीवन में स्थिरता और उद्देश्य को और मजबूत करती दिखती है.

आगे कहां खेलते दिखेंगे विराट कोहली?

क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. अब विराट 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट का पूरा फोकस वनडे और सीमित ओवरों के क्रिकेट पर है और फैंस उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

रोहित-कोहली की होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर BCCI का नया फरमान

अनुष्का के साथ इंडिया लौटे Virat Kohli, फैंस बोले- Lionel Messi से मिलने की तैयारी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel