13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित-कोहली की होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर BCCI का नया फरमान

Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है. बीसीसीआई भी चाहता है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी खेलें और इसे अनिवार्य बताया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी लगभग तय है. सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी एक फरमान में कहा गया है कि जिन खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट है, उनके लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य है और यह वैकल्पिक नहीं है. बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया है कि सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो राउंड में भाग लेना अनिवार्य है. यह ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है. विराट कोहली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को आगामी प्रमुख घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है और रोहित शर्मा भी इस प्रतियोगिता में मुंबई के लिए खेलने को तैयार हैं. Rohit and Kohli return to domestic cricket BCCI issues new diktat on Vijay Hazare Trophy

सभी खिलाड़ियों पर लागू होगा यह फरमान

पहले यह माना जा रहा था कि यह फरमान सिर्फ विराट और रोहित के लिए था ताकि दोनों को कुछ जरूरी खेल का समय मिल सके क्योंकि वे सिर्फ एक ही फॉर्मेट, वनडे खेलते हैं. पिछले तीन महीनों से दोनों के भविष्य और 2027 विश्व कप के लिए अफ्रीका दौरे पर जाने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई ने अब स्पष्ट किया है कि यह निर्देश सभी खिलाड़ियों पर लागू होता है, न कि केवल दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित और विराट पर. भारत 19 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां और अंतिम टी20 मैच खेलेगा, जिसके बाद अंतिम टी20 मैच और 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के बीच तीन सप्ताह का अंतराल होगा. इसलिए, भारतीय बोर्ड चाहता है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें.

खिलाड़ियों को दे दी गई है जानकारी

बीसीसीआई द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के माध्यम से खिलाड़ियों को दी गई है. पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘विजय हजारे ट्रॉफी के छह राउंड 24 दिसंबर से न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत तक निर्धारित हैं. खिलाड़ियों और उनके राज्य संघों को यह तय करना है कि वे किन दो राउंड में खेलना चाहेंगे.’ सूत्र ने आगे कहा, ‘मुल्लनपुर में दूसरे टी20 मैच के बाद, खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि विजय हजारे में खेलना वैकल्पिक नहीं, बल्कि अनिवार्य है.’

भारत में घरेलू क्रिकेट का महत्व

इस साल की शुरुआत में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद, बीसीसीआई ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसके दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाएगा. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे सभी खिलाड़ियों से इस दायित्व का सम्मान करने की उम्मीद है और केवल श्रेयस अय्यर ही ऐसा करने में असमर्थ होंगे क्योंकि वह अपनी चोट से उबर रहे हैं. ये अपवाद केवल तभी लागू होंगे जब किसी खिलाड़ी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel