Aakash Chopra on Virat Kohli and Rohit Sharma absence from India A: भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले महीने से तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे. यह विराट कोहली और रोहित शर्मा की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी. दोनों ने मार्च 2025, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से नीली जर्सी नहीं पहनी है. वे टीम इंडिया के लिए खेल सकते थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया. ऐसे में अब वे केवल वनडे टीम के लिए ही उपलब्ध हैं. हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के विरुद्ध अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर सकते थे, लेकिन लगता है उन्होंने खुद इसके लिए मना कर दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस संभावना को जताते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चयनकर्ताओं से खुद कहा होगा कि वे इंडिया-ए सीरीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते.
भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए (India A vs Australia A) के बीच तीन मैचों की सीरीज 30 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगी. यह सीरीज 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले वार्म-अप का काम करेगी. इस सीरीज के लिए जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो खबरें सामने आईं कि विराट और रोहित दोनों इस सीरीज में खेल सकते हैं. हालांकि रविवार को बीसीसीआई की ओर से घोषित इंडिया-ए टीम में इन दोनों दिग्गजों का नाम नहीं था.
क्या रो-को ने इंडिया-ए सीरीज खेलने से मना कर दिया?
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में चोपड़ा ने तर्क देते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने जरूर रोहित और विराट से खेलने को कहा होगा, लेकिन दोनों ने मना कर दिया. उन्होंने समझाया कि चुनी गई टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो एशिया कप का हिस्सा हैं और मकसद यही है कि वे लगातार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते रहें. चोपड़ा ने कहा, “मैं श्योर हूं कि सेलेक्टर्स ने पूछा होगा भाई खेलने का मन है, बताओ क्या चल रहा है? ये तीन मैच है, खेल लो. उन्होंने कहा नहीं हमें नहीं खेलना. ठीक है जी, कोई बात नहीं, आपको नहीं खेलना तो कोई बात नहीं.” उन्होंने आगे कहा, “क्यों मैं कह रहा हूं कि चयनकर्ताओं ने पूछा होगा? क्योंकि जिस टीम का चयन किया गया है, उसमें एशिया कप खिलाड़ियों को भी शामिल करने की कोशिश की गई है ताकि उनका फॉर्म बना रहे और वे लगातार प्रतिस्पर्धी मैच खेलते रहें.”
रोहित और कोहली ने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट आईपीएल 2025 में खेला था. सामान्य परिस्थितियों में किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे इंडिया-ए सीरीज में खेलेंगे और ऐसा हुआ भी. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने अभ्यास में व्यस्त हैं. रोहित मुंबई में तो विराट लंदन में अपने फिटनेस पर भरपूर ध्यान रख रहे हैं.
इंडिया ए सीरीज में टीम में होने वाले बदलाव
दरअसल पहले मैच के लिए इंडिया ए के कप्तान रजत पाटीदार हैं, जो 30 सितंबर को होगा. जबकि बाकी दो वनडे मैचों के लिए तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया है, जो 3 और 5 अक्टूबर को खेले जाएंगे. आकाश चोपड़ा ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कहा कि 30 सितंबर वाले मुकाबले के लिए एक टीम है और तीन और पांच के लिए फिर उसमें एडिशन किए हैं उन खिलाड़ियों का जो इस समय एशिया कप खेल रहे हैं. सोच बड़ी क्लियर है कि तीन और पांच तक, आपको थोड़ा 28 सितंबर (एशिया कप 2025) का फाइनल खेलने के बाद थोड़ा विश्राम भी मिल जाएगा. तब आप प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएं तो आप लगातार खेलने के ललिए तैयार रहें.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ए केवल वनडे मैच नहीं खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया ए इस दौरे पर तीन दिवसीय- 2 अनधिकारिक टेस्ट मैच भी खेलेगा. यह 16-19 सितंबर और 23-26 सितंबर को खेला जाएगा.
इंडिया-ए टीम (पहला वनडे मैच)
राजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुर्जपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.
इंडिया-ए टीम (दूसरा और तीसरा वनडे)
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेड्गे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें:-
2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए केन विलियम्सन हुए ‘लॉक’, कीवी क्रिकेट बोर्ड के साथ साइन किया खास एग्रीमेंट

