IND vs PAK: भारत ने तमाम बॉयकॉट अपील के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का मैच खेला. टीम इंडिया ने न मैच खेला तो भारत की भावनाओं का भी ख्याल रखा. मेन इन ब्लू ने 7 विकेट से मैच जीता और पाकिस्तान को उसके कृत्य के लिए शर्मसार भी किया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. यह काफी नहीं था, पूरी भारतीय टीम ने मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारत द्वारा हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार पर निराशा जताई.
नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस मैच में देखे गए इस व्यवहार को लेकर चिंता जताई. उन्होंने लिखा, “आज खेल भावना की कमी देखना बेहद निराशाजनक रहा. खेल में राजनीति को घसीटना, खेल की असली भावना के खिलाफ है. उम्मीद है कि आने वाली जीतों का सभी टीमें शालीनता से जश्न मनाएंगी.” आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है और मोहसिन नकवी ही इसके अध्यक्ष हैं.

भारत ने हाथ मिलाने से किया किनारा
भारत ने 128 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई. यादव और उनके साथी शिवम दुबे ने एक-दूसरे को फिस्ट बंप से बधाई दी और सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए. उन्होंने डगआउट में अपने खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया लेकिन पाकिस्तान खिलाड़ियों से कोई बातचीत नहीं हुई. वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हुए मैदान से बाहर चले गए.
IND vs PAK मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और टीम 20 ओवर में केवल 127/9 का स्कोर बना पाई. शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए सैम अयूब (0) और मोहम्मद हारिस (3) सस्ते में आउट हुए. इसके बाद साहिबजादा फरहान ने 40 गेंदों पर 44 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि फखर जमान ने 17 रन बनाए और अक्षर पटेल का शिकार बने. वहीं आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार छक्के शामिल थे.
इसके जवाब में भारत ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही चौके सी की. आपको बता दें कि यूएई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने छक्के से शुरुआत की थी. शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन ठोक कर भारत के लिए शानदार नींव रखी. बाद में तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 रन बनाकर स्थिरता दी और अंत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद 47 रन बनाकर नाबाद रहे और विजयी छक्का मारकर जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें:-
2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए केन विलियम्सन हुए ‘लॉक’, कीवी क्रिकेट बोर्ड के साथ साइन किया खास एग्रीमेंट

