19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: रन आउट हुआ तो अपने ही साथी से झगड़ने लगा यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, फेंका बल्ला

Viral Video: पाकिस्तान शाहीन्स के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान के बीच ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में टीआईओ स्टेडियम में बांग्लादेश ए के खिलाफ मैच के दौरान पिच के बीच में गरमागरम बहस हुई. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 110 रन था और दोनों सलामी बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे. 12वें ओवर में नफे गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए और अपने साथी बल्लेबाज से झगड़ने लगे.

Viral Video: पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की अंडर 19 टीम) के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में बांग्लादेश ए के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच के दौरान एक भारी गड़बड़ी का शिकार हुए. इसकी वजह से एक बल्लेबाज नफे रन आउट हो गए. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में, नफे, यासिर के रन लेने के लिए नहीं दौड़ने पर भड़क गए और गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया और फिर कुछ अपशब्द भी कहे. यह घटना पारी के 12वें ओवर में घटी जब यासिर लेग साइड में गेंद को उछालना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले के बीचों-बीच नहीं पहुंच पाई.

सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की

यासिर के बल्ले से लगने के बाद गेंद वहीं पास में लुढ़क गई. नफे रन लेने के लिए तेजी से दौड़े, हालांकि यासिर ने उन्हें मना किया. फिर भी नफे आधी पिच पार कर चुके थे और जब वह वापस लौटे, तबतक विकेटकीपर ने गेंद गेंदबाज को थमा दी थी और नफे रनआउट हो गए. उस समय तक दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और 11 ओवर में 110 रन बना चुके थे. नफे खुद 60 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि यासिर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है.

रनआउट होने के बाद नफे ने हताशा में अपना बल्ला पिच पर फेंक दिया और अपने साथी खिलाड़ी को गालियां देते हुए हाथे दिखा रहे थे. इसके बाद वह भारी मन से धीमी गति से पवेलियन की ओर चल पड़े. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आपस में इस प्रकार लड़ने का मामला कोई नया नहीं है. कई मौकों पर रनआउट होने के बाद बल्लेबाजों को गुस्सा दिखाते देखा गया है. हालांकि परिणाम पाकिस्तान ए के पक्ष में रहा और उन्होंने बांग्लादेश ए को 79 रनों से हरा दिया.

पाकिस्तान ए ने दर्ज की जीत

बांग्लादेश ‘ए’ को हराकर पाकिस्तान ए ने अपने टॉप एंड टी20 सीरीज अभियान की शानदार शुरुआत की. टीआईओ स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए, शाहीन्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज ख्वाजा मोहम्मद नफे (31 गेंदों पर 61 रन, 8 चौके, 2 छक्के) और यासिर खान (40 गेंदों पर 62 रन, 7 चौके, 2 छक्के) ने सिर्फ 11.1 ओवर में 118 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई. इसके बाद अब्दुल समद ने 27 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान मोहम्मद इरफान खान ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

ये भी पढ़ें…

‘इंडिया इतना बुरा मारेगा कि…’, वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद बासित अली की पाक को चेतावनी

‘रोहित-कोहली की जगह ले रहे हैं…’, गिल की कप्तानी के मुरीद हुए युवराज सिंह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel