21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो

UP T20 League- Shivam Mavi 19 balls Fifty: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 में काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से हराया. शुरुआती झटकों के बाद शिवम मावी ने 19 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया. चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर रहे मावी वापसी करते हुए टीम की जीत के नायक बने. (Kashi Rudras vs Gaur Gorakhapur Lions)

UP T20 League- Shivam Mavi 19 balls Fifty: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. लीग के दूसरे मैच में काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 50 रनों से हराया (Kashi Rudras vs Gaur Gorakhapur Lions). टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम शुरुआती झटकों से जूझती दिखी. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने आते ही मैच का रुख पलट दिया. चोटों के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर रहे मावी ने इस बार बल्ले से धमाका किया. उन्होंने महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. बल्लेबाजी के बाद गेंदों से भी कहर ढाते हुए उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने धमाकेदार वापसी की है. काशी रुद्रास की ओर से खेलते हुए उन्होंने गोर गोरखपुर लायंस के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जमाया. मावी ने 257 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 54 रन बनाए. उनके 54 रन में से 36 रन छक्कों के जरिए आए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 छक्के लगाए. मावी तब बल्लेबाजी करने आए जब काशी का स्कोर 14वें ओवर में 88/6 था. इसके तीन गेंद बाद ही अरनव बल्यांन आउट हो गए. इसके बाद मावी ने शिवा सिंह के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. 

18वें ओवर में मावी और शिवा ने शिवम शर्मा के खिलाफ जमकर छक्कों की बरसात की. दोनों ने मिलकर ओवर की छह में से पाँच गेंदों को सीमा रेखा के पार भेज दिया. शिवा ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े और चौथी गेंद पर एक रन लिया. आखिरी दो गेंदों पर मावी ने दो और छक्के जड़ दिए. इस तरह ओवर से कुल 31 रन बने. शिवा 17 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर लौटे, जबकि मावी पारी की आखिरी गेंद पर वासु वत्स का शिकार बने. मावी के अलावा कप्तान करण शर्मा ने 19 गेंदों पर 39 की शानदार पारी खेली, जसकी बदौलत काशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए.

गोरखपुर की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. महज दो रन पर ही उसकी ओपनिंग जोड़ी आउट होकर लौट गई. इसके बाद आर्यन जुयाल (12), विजय यादव (13) और आकाशदीप नाथ (34 रन) ने कुछ रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम पर रनगति का दबाव बढ़ता गया. वहीं प्रिंस यादव ने 29 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 49 रन बनाए, मगर दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. नतीजतन पूरी टीम 19.1 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. गेंदबाजी में शिवम मावी ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि अटल बिहारी ने केवल 13 रन खर्च कर तीन शिकार किए. कार्तिक यादव ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया.

लंबे समय तक बाहर रहे मावी

मावी आखिरी बार जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते नजर आए थे. उस दौरान उन्होंने पाँच मैचों में 13 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट 3.4 रहा था. आईपीएल में वे पिछले दो साल से नजर नहीं आए. चोट की वजह से वे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी नहीं बिक पाए. लेकिन उन्होंने वापसी काफी धमाकेदार की है.

ये भी पढ़ें:-

BBL नहीं IPL के बाद यह बनेगी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग, ग्रीम स्मिथ का दावा

2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को ही कप्तान होना चाहिए, अंबाती रायडू ने बताई बड़ी वजह

एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! बांग्लादेश को मिल सकता है मौका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel