16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! बांग्लादेश को मिल सकता है मौका

Hockey Asia Cup: एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान की भागीदारी संकट में, सुरक्षा चिंताओं के चलते पीएचएफ का इनकार. आयोजकों ने बांग्लादेश को संभावित रूप से आमंत्रित किया, फैसला 48 घंटों में तय होगा.

Hockey Asia Cup: राजगीर बिहार में 29 अगस्त से शुरू होने वाले पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी पर संकट गहरा गया है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से इनकार कर दिया है. ऐसे में आयोजकों ने टूर्नामेंट को पूरा बनाए रखने के लिए बांग्लादेश से संपर्क साधा है. हॉकी इंडिया ने साफ किया है कि अगले 48 घंटों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

भारत सरकार का रुख

भारत सरकार ने पहले ही ऐलान किया था कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार है. इसके बावजूद पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सुरक्षा चिंताओं के चलते खिलाड़ियों को भारत भेजने से इनकार कर दिया. हॉकी इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, “अगर पाकिस्तान भारत नहीं आना चाहता, तो यह उनकी समस्या है. भारत सरकार वीजा देने को तैयार थी.” दरअसल, हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद बढ़े सैन्य तनाव के कारण पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर आशंकाएं जताई थीं. यही वजह है कि एशिया कप में उसकी भागीदारी अनिश्चित हो गई.

बांग्लादेश को मिला संभावित आमंत्रण

पाकिस्तान की अनुपस्थिति की स्थिति में आयोजकों ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है. हॉकी इंडिया ने बताया कि बांग्लादेश को पहले ही ‘स्टैंडबाय टीम’ के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है. हालांकि, बांग्लादेश की ओर से भी अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं आई है. अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों में दोनों देशों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और तभी यह तय होगा कि पाकिस्तान खेलेगा या बांग्लादेश उसकी जगह लेगा. इस निर्णय से टूर्नामेंट में टीमों की संख्या आठ बनी रहेगी, ताकि प्रतियोगिता का संतुलन न बिगड़े.

क्वालिफायर टूर्नामेंट और भारत की चुनौती

एशिया कप न केवल एशियाई स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, बल्कि 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट भी है. इस कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. मेजबान भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और चीनी ताइपे की टीमें भी हिस्सा लेंगी. राजगीर जैसे ऐतिहासिक शहर में पहली बार इतनी बड़ी हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. आयोजन समिति चाहती है कि टूर्नामेंट बिना किसी विवाद और व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो.

ये भी पढ़ें-

अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर के पुराने वीडियो हो रहे वायरल, इस शख्स के साथ दिखीं सानिया चंडोक, देखें Video

एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने कोच गंभीर और कप्तान को लेकर कही बड़ी बात

UP T20 League: इस खिलाड़ी ने की लीग की धमाकेदार शुरुआत, रिंकू सिंह की टीम को मिला नया सुपरस्टार

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel