14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

U19 World Cup 2022: वर्ल्ड कप विजयी टीम के सदस्यों को सम्मानित करेगा बीसीसीआई, होगी पैसों की बरसात

बीसीसीआई ने टीम के प्रत्येक संदस्य को 40 लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को देश पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अहमदाबाद में सम्मानित करेगा.

विजयी टीम के सदस्यों पर होगी पैसों की बरसात

बीसीसीआई ने टीम के प्रत्येक संदस्य को 40 लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया

शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद ग्याना में भारतीय दल ने भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात क. कैरेबिया में सफलता का जश्न मनाने का अधिक समय नहीं है और टीम रविवार शाम भारत की लंबी यात्रा के लिए रवाना होगी. टीम एम्सटर्डम और बेंगलुरू होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी.

Also Read: U19 World Cup 2022: हम गोली चलाकर देश सेवा करते हैं और बेटा गेंद डाल के, रवि की सफलता पर बोले फौजी पिता

भारतीय सीनियर टीम के साथ नहीं मिल पायेंगे अंडर 19 विजयी टीम के खिलाड़ी

भारतीय सीनियर टीम भी अभी अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेल रही है. सीनियर टीम जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में है और अभी यह नहीं पता कि अंडर-19 खिलाड़ियों को सीनियर क्रिकेटरों के साथ बात करने का मौका मिलेगा या नहीं.

ग्याना में भारतीय उच्चायुक्त ने टीम इंडिया को किया सम्मानित

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, लड़कों का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा और उन्होंने आराम करने का बेहद कम समय मिला. भारत पहुंचने के बाद उन्हें आराम करने का कुछ मौका मिलेगा. फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद टीम एंटीगा से ग्याना रवाना हुई जहां भारतीय उच्चायुक्त केजे श्रीनिवास ने उन्हें सम्मानित किया जो क्रिकेट प्रशंसक हैं.

टीम इंडिया ने कोरोना को पहले हराया, फिर इंग्लैंड को रौंदकर जीता वर्ल्ड कप

थके हुए होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने समारोह में मौजूद वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज सर कर्टली एम्ब्रोस के साथ तस्वीरें खिंचवाई. भारत ने दिल्ली के रहने वाले कप्तान यश धुल की अगुआई में खिताब जीता. टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर के हाथों में थी. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के मार्गदर्शन के लिए कैरेबिया में मौजूद थे और टीम के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने पर उनका ख्याल रखने में अहम भूमिका निभाई. धुल और उप कप्तान शेख रशीद सहित भारत के पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले चार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के लिए यह रिकॉर्ड पांचवां खिताब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें