10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में बदलाव, चोट के कारण यह खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर

Tim Seifert Ruled Out: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट उंगली में फ्रैक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा मिचेल हे को टीम में शामिल किया गया है. 5 मैचों की यह सीरीज 5 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होगी. साइफर्ट की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है.

Tim Seifert Ruled Out: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की T20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट (Tim Seifert) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ी मिचेल हे (Mitchell Hay) को टीम में शामिल किया गया है. यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब न्यूजीलैंड घरेलू मैदान पर एक मजबूत शुरुआत करना चाहती है. (NZ vs WI T20 Series New Zealand Squad Changed).

टिम साइफर्ट का उंगली में फ्रैक्चर

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को यह चोट घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी के दौरान लगी. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की ओर से बल्लेबाजी करते वक्त उनके दाएं हाथ की उंगली में गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ. जांच के लिए कराए गए एक्स-रे में पता चला कि उंगली में फ्रैक्चर है. इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने पुष्टि की कि साइफर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20 सीरीज से बाहर रहेंगे. बोर्ड ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए बयान जारी किया और बताया कि वह अगले कुछ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

मिचेल हे को मिला मौका

साइफर्ट की जगह टीम में मिचेल हे को बुलाया गया है. 25साल के मिचेल दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और कैंटरबरी टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और वनडे व T20 दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन अभी तक खास नहीं रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 11 T20 मैचों में हिस्सा लिया है, जिनमें उन्होंने सिर्फ 87 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 41 नाबाद रहा है. फिर भी टीम प्रबंधन ने उनके कौशल और फील्डिंग क्षमता को देखते हुए उन्हें एक और मौका दिया है.

टिम साइफर्ट का अनुभव

टिम साइफर्ट न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी T20 खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अब तक 77 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 1850 रन बनाए हैं और 12 अर्धशतक जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट और आक्रामक खेल टीम के लिए कई मौकों पर उपयोगी रहा है. वेस्टइंडीज जैसी मजबूत और पावर-हिटिंग टीम के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी न्यूजीलैंड के लिए एक चुनौती होगी. कप्तान मिचेल सैंटनर को उम्मीद होगी कि मिचेल हे इस मौके का फायदा उठाते हुए टीम को शुरुआती सफलता दिला सकें.

कब और कहां खेली जाएगी T20 सीरीज

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 5 नवंबर से होगा. पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला भी अगले दिन यानी 6 नवंबर को इसी मैदान पर होगा. इसके बाद दोनों टीमें नेल्सन जाएंगी, जहां 9 और 10 नवंबर को तीसरा और चौथा मैच खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 13 नवंबर को ड्यूनेडिन में होगा. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम साबित होगी.

न्यूजीलैंड की संशोधित T20 टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, मिचेल हे, टिम रोबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशाम, रचिन रवींद्र, जैक फॉक्स, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी.

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy: हुड्डा ने जड़ा दोहरा शतक, जायसवाल की पारी से राजस्थान के शिकंजे से मुंबई की निकलने की कोशिश

महिलाओं को क्रिकेट नहीं… भारतीय टीम की जीत के बाद सौरव गांगुली के पुराने बयान ने छेड़ी नई बहस

Video देखकर भावुक हो जाएंगे आप, मायूस और रोते हुए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया ने किया कुछ ऐसा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel