14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video देखकर भावुक हो जाएंगे आप, मायूस और रोते हुए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया ने किया कुछ ऐसा

Women World Cup 2025 Final: भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराने के बाद जहां भारत में जश्न मना, वहीं अफ्रीकी खिलाड़ी भावुक हो गईं. भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी. मैदान पर यह नज़ारा खेल भावना का सबसे सुंदर उदाहरण बना.

Women World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. जहां पूरी भारतीय टीम और देश खुशी से झूम उठा, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी इस हार से बेहद मायूस नजर आईं. मैदान पर कई अफ्रीकी खिलाड़ी रो पड़ीं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर दिलासा दिया. यह नजारा खेल भावना का सबसे सुंदर उदाहरण बन गया. (Indian Players Console South Africa Team After Women World Cup 2025 Final).

सपनों के टूटने पर रो पड़ीं अफ्रीकी खिलाड़ी

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल का अंत साउथ अफ्रीका के लिए दिल तोड़ देने वाला रहा. पूरी टीम ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन जब आखिरी विकेट गिरा और भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया, तो कई अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर ही फफककर रो पड़ीं. उनके चेहरों पर मेहनत, उम्मीद और निराशा तीनों झलक रही थीं. यह वही टीम थी जिसने सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया था, लेकिन फाइनल में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया बड़ा दिल

मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपनी खुशी में खो नहीं गईं. उन्होंने तुरंत साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की ओर कदम बढ़ाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों ने अफ्रीकी खिलाड़ियों को गले लगाकर सांत्वना दी. मैदान पर यह दृश्य खेल भावना और आपसी सम्मान का अद्भुत उदाहरण बन गया. जीत की खुशी के बीच भारतीय टीम ने यह दिखाया कि असली खेल सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं, बल्कि अपने विरोधियों के जज्बे को भी सम्मान देना है.

साउथ अफ्रीका का सफर रहा यादगार

हालांकि फाइनल में हार ने अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, लेकिन उनका पूरा सफर गर्व करने लायक रहा. ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक उन्होंने कई बड़ी टीमों को हराया. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी और गेंदबाज मसाबाता क्लास की कड़ी मेहनत ने टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया. खिलाड़ियों ने मैदान पर दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी दिन किस्मत भारत के साथ थी. हार के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम ने दिखा दिया कि वह आने वाले वर्षों में महिला क्रिकेट की बड़ी ताकत बन सकती है.

भारतीय टीम ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने अपने सपने को साकार किया. 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंचकर भी खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन इस बार टीम ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार पारियों ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, और गेंदबाजों ने जिम्मेदारी निभाते हुए साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया. भारत का यह पहला महिला वर्ल्ड कप खिताब था, जिसने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया.

खेल भावना ने जीता दिल

फाइनल का नतीजा भले ही भारत के पक्ष में रहा, लेकिन मैच का सबसे यादगार पल वह था जब भारतीय खिलाड़ी अफ्रीकी खिलाड़ियों को दिलासा देने पहुंचीं. जीत-हार के बीच भी दोनों टीमों के बीच सम्मान और अपनापन झलकता रहा. दर्शकों ने भी स्टेडियम में खड़े होकर दोनों टीमों के जज्बे को सलाम किया. यह साबित हुआ कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का संगम है जहां जीत के साथ हार भी सम्मान की हकदार होती है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह

हमने जीत के लिए… भारत से हारकर महिला विश्व कप से चूकी साउथ अफ्रीका, कप्तान लौरा वोल्वार्ड ने दिया बड़ा बयान

Video: यू डिजर्व इट क्योंकि… Women World Cup में भारत की जीत पर साउथ अफ्रीका की फैन ये क्या बोल गई

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel