Travis Head, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एशेज टेस्ट सीरीज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मैचों से खुद को अलग कर लिया है. अब वह अपनी घरेलू टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलेंगे. यह फैसला उनके आगामी टेस्ट सीजन की तैयारी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
शेफील्ड शील्ड में वापसी करेंगे हेड
ट्रेविस हेड अब 10 नवंबर से तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा लेंगे. यह उनके लिए जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद पहला फस्ट क्लास मुकाबला होगा. एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होने जा रही है, ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट की यह तैयारी उनके लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
टी20 में नहीं चला बल्ला
हाल के महीनों में ट्रेविस हेड का सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे और टी20) में प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. उन्होंने अपनी पिछली आठ पारियों में सिर्फ 31 रन का बेस्ट स्कोर बनाया. ऐसे में खुद को टेस्ट क्रिकेट की लय में वापस लाने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रास्ता चुना है. शेफील्ड शील्ड में लंबी पारियां खेलना उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है.
तीन खिलाड़ियों ने एशेज को दी प्राथमिकता
हेड ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने एशेज की तैयारी को प्राथमिकता दी है. उनके साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सीन एबोट ने भी यही रास्ता अपनाया है. तीनों खिलाड़ियों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे प्रतिष्ठित सीरीज एशेज के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार रहना जरूरी है.
सेलेक्टर्स ने खिलाड़ियों पर छोड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को यह छूट दी थी कि वे चाहें तो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज पूरी करें या फिर शेफील्ड शील्ड में खेलकर रेड बॉल की तैयारी करें. ट्रेविस हेड ने घरेलू क्रिकेट चुनने का फैसला किया, क्योंकि वह मानते हैं कि लंबे फॉर्मेट में अभ्यास करना टेस्ट सीरीज में उनकी बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद रहेगा. चयन समिति ने उनके इस फैसले का समर्थन किया है.
एशेज से पहले फॉर्म पर फोकस
हेड इस समय अपनी फिटनेस और तकनीक को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की अलग तैयारी की जरूरत होती है. एशेज सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा से जुड़ी होती है, इसलिए हर खिलाड़ी इसे अपने करियर का बड़ा अवसर मानता है. हेड की कोशिश होगी कि वे शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर एशेज के लिए मजबूत शुरुआत करें.
ये भी पढ़ें-
Video: यू डिजर्व इट क्योंकि… Women World Cup में भारत की जीत पर साउथ अफ्रीका की फैन ये क्या बोल गई

