IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने शानदार शतक से सभी का ध्यान खींच लिया. हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर गहरी निराशा व्यक्त की. पाकिस्तानी प्रशंसकों को उम्मीद थी कि उनकी टीम मजबूत स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी 250 रन तक भी नहीं पहुंच पाई.
एक नाराज प्रशंसक ने कहा, “हमें अपनी टीम से बहुत उम्मीदें थीं कि वे अच्छा खेलेंगे. हमें लगा था कि वे कम से कम 315 का स्कोर बनाएंगे, लेकिन वे 250 तक भी नहीं पहुंच सके. अगर हम हार भी गए, तो उन्हें कम से कम कोहली के शतक को रोकना चाहिए था. अगर वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे, तो कम से कम अच्छी गेंदबाजी करके मैच बचा सकते थे. मैं पीसीबी से नए चेहरों को मौका देने का अनुरोध करता हूं ताकि हमारी टीम बेहतर हो सके.”
टीम की खराब फील्डिंग पर भी प्रशंसकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “फील्डिंग में भी प्रदर्शन बहुत खराब रहा. उन्हें बेहतर प्रशिक्षण लेना चाहिए और लोगों की भावनाओं के साथ खेलने के लिए कुछ जवाबदेही होनी चाहिए.”
#WATCH इस्लामाबाद, पाकिस्तान: #ICCChampionsTrophy मैच में भारत की जीत पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हमें अपनी टीम से बहुत उम्मीदें थीं कि वे अच्छा खेलेंगे। हमें लगा था कि वे कम से कम 315 के स्कोर तक पहुंचेंगे लेकिन वो 250 तक भी नहीं पहुंच पाए…उन्हें कम से कम कोहली… pic.twitter.com/9ZCsq4E5mK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
एक अन्य फैन ने कहा, “मैं बहुत दुखी हूं. यकीन करें आप मैं सोया नहीं हूं रात भर से. मुझे नहीं पता था कि दोबारा इतना जलील करेगी पाकिस्तान की टीम. मुझे लग रहा था कि दुबई है चलो पाकिस्तान यहां हमारे फास्ट बॉलर्स बेहतर करेंगे. लेकिन मैं गलत था. इस टीम ने हमें मायूस किया. हमारी टीम हमेशा हमें जलील करती है.” वहीं साथ में खड़े दूसरे फैन ने कहा कि मैं तो खुश हूं कि पाकिस्तान यहीं हार गया, वरना सेमीफाइनल में ये फिर हमें हारकर जलील करते. हम पहले होस्ट बन गए हैं, जो पहले ही बाहर हो गए हैं.
Reactions started pouring in early in the evening from Pakistan 😅 Once again let down by their team the people in Pakistan have sort of lost hope of celebrating a win over Bharat. They’re relieved of losing early in the tournament than seeing a tormenting result later 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/SUz1VwfG6R
— Augadh (@AugadhBhudeva) February 23, 2025
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बाबर आजम (26 गेंदों में 23 रन, पांच चौके) ने शानदार शुरुआत की और 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन जल्द ही दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान 47/2 के स्कोर पर हो गया. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान (77 गेंदों में 46 रन, तीन चौके) और सऊद शकील (76 गेंदों में 62 रन, पांच चौके) ने टीम को संभालते हुए 104 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे काफी धीमा खेले. साझेदारी टूटने के बाद, खुशदिल शाह (39 गेंदों में 38 रन, दो छक्के) ने सलमान आगा (19) और नसीम शाह (14) के साथ संघर्ष किया, लेकिन पाकिस्तान की पारी 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई.
भारत ने 242 रनों का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों में 20 रन, तीन चौके और एक छक्का) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल (52 गेंदों में 46 रन, सात चौके) और विराट कोहली (111 गेंदों में 100 रन, सात चौके)* के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. बाद में कोहली और श्रेयस अय्यर (67 गेंदों में 56 रन, पांच चौके और एक छक्का) के बीच 114 रनों की मजबूत पार्टनरशिप ने भारत को छह विकेट से आसान जीत दिलाई. भारत ने यह मुकाबला 45 गेंद शेष रहते जीत लिया. भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने की कगार पर आ गया.
यह भी पढ़ें:-
भारत-पाक मैच में तस्बीह और महामृत्युंजय मंत्र, वहाब रियाज और सुरेश रैना तो भिड़ ही गए
‘डोंट वरी, मैं हूं ना…’ रोहित शर्मा की टेंशन को विराट ने ऐसे किया दूर, रिएक्शन जीत रहा दिल
ऐसा गंदा खेल! विराट का शतक रुक जाता, अगर सफल होती पाकिस्तान की साजिश, अविश्वसनीय…