11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द हंड्रेड के चैंपियंस ने चुनी लीग की अल्टीमेट XI, विराट नहीं भारत से इन 3 खिलाड़ियों को किया शामिल

The Hundred Stars Picks League's Ultimate XI : इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में खेल रहे स्टार खिलाड़ियों ने मिलकर टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी. इसमें तीन भारतीय शामिल हैं, लेकिन विराट कोहली को जगह नहीं मिली. खास बात यह है कि इस लीग में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते.

The Hundred Stars Picks League’s Ultimate XI : इंग्लैंड की मशहूर घरेलू क्रिकेट लीग द हंड्रेड मेंस की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल की तरह यहां भी दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं. 100 गेंद के मुकाबले वाले इस गेम में सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? इसी सवाल का जवाब खुद द हंड्रेड में खेल रहे कई स्टार खिलाड़ियों ने मिलकर दिया है. इसमें भारत से दो खिलाड़ियों को चुना गया, लेकिन इनमें विराट कोहली को स्थान नहीं मिला. खास बात यह है कि इस लीग में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते, फिर भी चुनी गई बेस्ट इलेवन में तीन भारतीय क्रिकेटर शामिल किए गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मिलकर हंड्रेड लीग के लिए अपनी ड्रीम XI चुनी. ईसीबी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का तीसरा सीजन 5 जुलाई को भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तुरंत बाद शुरू हुआ. भले ही इस टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए चुना. रशीद का मानना है कि रोहित तेज़ी से रन बनाते हुए बिना ज्यादा मेहनत के मैच पर पकड़ बना सकते हैं. वहीं उनके साथी के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को जोस बटलर ने चुना. बटलर के मुताबिक, गेल किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं.

तीसरे नंबर पर जो रूट ने महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को जगह दी, जबकि चौथे नंबर के लिए जैकब बेथेल ने ब्रायन लारा को चुना. पांचवें स्थान पर गस एटिंकसन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को रखा, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं. छठे नंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस ने वेस्टइंडीज के पावर हिटर आंद्रे रसेल का नाम लिया. 

सातवें स्थान पर हैरी ब्रूक ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना, जो अपनी शानदार फील्डिंग, स्पिन गेंदबाजी और फिनिशिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं. आठवें खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के जॉन टर्नर ने कीरोन पोलार्ड को शामिल किया, जो मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने और गेंदबाजी में भी योगदान देने में माहिर हैं.

नौवें नंबर पर ब्रायडन कार्स ने पूर्व पाकिस्तानी स्पीडस्टार शोएब अख्तर को चुना. 10वें स्थान के लिए जेमी ओवरटन ने मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया, जबकि आखिरी खिलाड़ी के रूप में जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा को शामिल किया. तीन पेसर इस टीम की शान हैं. 

द हंड्रेड स्टार्स द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग इलेवन 

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, सैम करन, आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, शोएब अख्तर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.

हालांकि इस लाइन-अप में कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली, जिनमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का था. 36 वर्षीय कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने जून में आरसीबी को खिताब जिताया था. हालांकि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ रोहित शर्मा जरूर इंग्लिश खिलाड़ियों की पसंद बने. रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल खिताब दिलाए और 2024 में भारत को टी20 विश्व कप जिताया. 

ये भी पढ़ें:-

‘अगली गेंद मैंने डाली और…’, जब वैभव सूर्यवंशी की टेक्निक से हैरान रह गए अश्विन, सुनाया मजेदार किस्सा

रोहित-विराट का वनडे रिटायरमेंट तय! 2027 विश्वकप तो दूर, आगे खेलने के लिए BCCI ने रखी शर्त

रिंकू सिंह के प्रैक्टिस सेशन में दो बार आईं मंगेतर सांसद प्रिया सरोज, सरप्राइज रिएक्शन का वीडियो वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel