ePaper

इंग्लैंड की खिलाड़ी ने रोकी बॉल; इंडिया की अपील नामंजूर, लॉर्ड्स में मचा बवाल, क्या कहता है ICC का नियम?

20 Jul, 2025 11:51 am
विज्ञापन
Tammy Beaumont accused of Obstructing the field.

Tammy Beaumont accused of Obstructing the field during IND vs ENG 2nd ODI. Image: X

Tammy Beaumont accused of Obstructing the field: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में टैमी ब्यूमोंट पर फील्डिंग में बाधा का आरोप लगा. भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग में बाधा की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे खारिज कर दिया. इसी मैदान पर 2022 में दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन को मांकडिंग रनआउट करने पर बड़ा विवाद हुआ था.

विज्ञापन

Tammy Beaumont accused of Obstructing the field: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. इसी मैदान पर पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब दीप्ति शर्मा के मांकडिंग रनआउट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. सितंबर 2022 में एक वनडे मैच के दौरान उस मुकाबले में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया था, जिससे पूरी क्रिकेट दुनिया में खूब बवाल मचा था. अब लगभग तीन साल बाद फिर से (IND-W vs ENG-W 2nd ODI) लॉर्ड्स में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट के खिलाफ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा डालने का आरोप लगा है. हालांकि इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों की अपील ठुकरा दी गई.

यह घटना इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में हुई. एक बार फिर गेंद दीप्ति शर्मा के हाथ में थी. दीप्ति शर्मा की गेंद पर टैमी ब्यूमोंट ने एक शॉट खेला जिसे मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने डाइव लगाकर रोका और थ्रो विकेटकीपर ऋचा घोष की ओर फेंका. उसी दौरान रन लेने का सोचकर आगे बढ़ीं ब्यूमोंट ने जैसे ही देखा कि गेंद फील्डर के पास पहुंच चुकी है, वह तुरंत क्रीज की ओर लौटीं. वे क्रीज की ओर आराम से लौट रही थीं, उनका बायां पैर क्रीज के अंदर था और दाहिने पैर से उन्होंने ऐसा मूवमेंट किया जिससे लगा कि वे गेंद को किक करने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि गेंद को उन्होंने छुआ नहीं, न ही रन आउट की कोई संभावना थी, लेकिन रीयल टाइम में देखने पर यह साफ लग रहा था कि टैमी ने गेंद को लात मारने की कोशिश की. यह नियमों के तहत संदेहास्पद था.

इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने तुरंत अपील की. जेमिमा और ऋचा ने यह हरकत तुरंत देख ली और अंपायर से इशारों में शिकायत की. इसके बाद अंपायरों ने लंबी चर्चा की और फिर टीवी अंपायर की मदद ली गई. रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने टैमी को नॉट आउट करार दिया. हालांकि, भारत की अपील मजबूत मानी जा सकती थी. अंपायरिंग नियमों के अनुसार, अगर बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग में बाधा डालता है, तो उसे आउट दिया जा सकता है, भले ही वह क्रीज के अंदर हो. इस केस में गेंद पूरी तरह डेड बॉल भी नहीं थी. नियमों में कहीं नहीं कहा गया है कि अगर बल्लेबाज क्रीज के अंदर हो, तो उसे जानबूझकर फील्डिंग में बाधा डालने की छूट मिल जाती है. इसी वजह से इस घटना पर सवाल उठ रहे हैं और बहस जारी है.

क्या कहता है ICC का नियम?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, यदि बल्लेबाज जानबूझकर किसी भी तरीके से फील्डिंग करने वाली टीम को रोकने या भ्रमित करने की कोशिश करता है, तो उसे “फील्डिंग में बाधा डालने” के तहत आउट करार दिया जा सकता है. नियम 37.1 फील्डिंग में बाधा डालने से संबंधित है. 

37.1.1- अगर कोई बल्लेबाज, जब गेंद खेल में हो, तब जानबूझकर किसी शब्द या क्रिया के माध्यम से फील्डिंग साइड को बाधित करने या ध्यान भटकाने का प्रयास करता है, तो उसे फील्डिंग में बाधा के तहत आउट दिया जाएगा. 

37.1.2- अगर बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा डाली गई गेंद को जानबूझकर उस हाथ से गेंद को मारती है जिसमें बल्ला नहीं है, तो उसे फील्डिंग में बाधा के तहत आउट करार दिया जाएगा. यह नियम तब भी लागू होगा चाहे यह पहली बार गेंद को मारना हो या दूसरी/अगली बार. गेंद पर मारने में गेंद पर खेलना और विकेट की रक्षा में उसे एक से अधिक बार मारना दोनों शामिल हैं.

37.1.3- यह नियम तब भी लागू होगा, चाहे अंपायर ने नो-बॉल का इशारा किया हो या नहीं.

37.1.4- किसी भी संदेह से बचने के लिए, अगर अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ते समय बिना किसी वैध कारण के अपनी दिशा में उल्लेखनीय रूप से बदलाव करता है और इससे फील्डर के रनआउट करने के प्रयास में बाधा आती है, तो अपील पर बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा के तहत आउट देना चाहिए. यह मायने नहीं रखता कि रनआउट होता या नहीं. 

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच का हाल 

हालांकि टैमी का ये मामला भारत को बहुत महंगा नहीं पड़ा. जब यह घटना हुई, तब वे 25 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रही थीं. लेकिन 11वें ओवर में स्नेह राणा ने उन्हें 34 रन पर एलबीडब्लू आउट कर दिया. इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 29 ओवर प्रति पारी कर दिया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए, लेकिन बारिश शुरू हुई, तो इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 

 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दीप्ति शर्मा की तेज अर्धशतकीय पारी और स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी से 4 विकेट से जीत हासिल की थी. अब इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा मैच 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. 

‘भारत के खिलाफ…’, आंद्रे रसेल ने जख्म पर छिड़का नमक, इस पारी को बताया करियर का बेस्ट मोमेंट

टीम इंडिया को लगा झटका, चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हुआ पेसर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

BCCI के बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी दिया झटका, ठुकराया प्रस्ताव और कहा- जैसा तय था…

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें