16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंबर काटे जाएं… IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की मनमानी पर भड़के सुनील गावस्कर, नकवी को जमकर लताड़ा

Asia Cup 2025 IND vs PAK Sunil Gavaskar slams PCB: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच का महामुकाबला रविवार को होना है. इस हाई वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान ने फिर से मनमानी की है. उसने अपनी तय प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी. इस पर सुनील गावस्कर ने PCB को लताड़ लगाई है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK Sunil Gavaskar slams PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी मनमानी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत के खिलाफ दुबई में रविवार (21 सितंबर) को होने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने अपनी निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. इससे पहले उसने यूएई के खिलाफ भी मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस नहीं की और मैच में एक घंटे की देरी भी की. उससे पहले आईसीसी पर मैच रेफरी को हटाने को लेकर दबाव डाला और एशिया कप से हटने की धमकी भी दी. इस घटना की पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कड़ी आलोचना की और इसे पाकिस्तान का गैर-पेशेवर और नुकसानदेह रवैया बताया.

गावस्कर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उनकी सोच क्या है, लेकिन जहां तक मुझे जानकारी है, प्रेस कॉन्फ्रेंस अनिवार्य होती है. अगर टीमें इसे नहीं करतीं तो मुझे नहीं मालूम क्या पेनाल्टी लग सकती है, लेकिन आज की दुनिया में मीडिया को शामिल करना और उसे जानकारी देना बेहद जरूरी है. टीमों को सोर्स या अटकलों के बजाय सीधे मीडिया के जरिए अपनी बात रखनी चाहिए. शायद पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है, जो कि हैरानी की बात भी नहीं है.”

नंबर काटे जाएं यही एक रास्ता हो सकता है

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को पाकिस्तान पर सजा पर विचार करना चाहिए अगर ऐसा बर्ताव आगे भी जारी रहता है. गावस्कर ने आगे कहा, “हां, मोहसिन नकवी ACC के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनके अधीन भारत, श्रीलंका और अन्य सदस्य देश भी शामिल हैं. एसीसी में टूर्नामेंट के लिए एक गवर्निंग कमेटी होती है और वे निश्चित रूप से जानना चाहेंगे कि आखिर चल क्या रहा है. अगर नियम पुस्तिका में लिखा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करना अनिवार्य है और कोई टीम इसका पालन नहीं करती, तो हो सकता है भविष्य में उनके अंक काट लिए जाएं. यह आगे बढ़ने का एक रास्ता हो सकता है.”

कैसे शुरू हुआ यह विवाद

यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान को ग्रुप-ए मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा. उस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने परंपरागत हैंडशेक करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तुरंत आईसीसी से शिकायत की और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. लेकिन आईसीसी ने उनकी मांग दो बार ठुकरा दी और अनुभवी अधिकारी के पक्ष में खड़ा रहा.इसके बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी और बाद में दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने उनसे माफी मांगी है. 

IND vs PAK मैच में भी रेफरी रहेंगे पाइक्रॉफ्ट

हालांकि आईसीसी ने इस दावे को नकार दिया. इस विवाद का असर इतना बढ़ा कि पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए मैच की शुरुआत भी एक घंटे देरी से हुई. भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार अपनी अनिवार्य प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया. इससे पहले भी उन्होंने यूएई मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की थी. वहीं आईसीसी ने एक बार फिर एंडी पाइक्रॉफ्ट का समर्थन किया है. वह भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभाते रहेंगे. वहीं ऐसा माना जा रहा है पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मैच में भारत से हैंडशेक करने से पूरी तरह परहेज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK मैच से पहले बेबस PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तानी टीम के लिए बुलाया स्पेशल डॉक्टर

लिटन दास ने बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में रच दिया नया इतिहास, शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

एशिया कप 2025 में IND vs PAK सुपर 4 मैच मुफ्त में देख सकते हैं? जानें पूरी डिटेल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel