21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता के मौत के बाद पहली बार निकले दुनिथ वेल्लालागे के भाव, इंस्टाग्राम पर भावुक नोट में साझा किया सपना

Dunith Wellalage pens emotional note after father’s demise: दुनिथ वेल्लालागे ने अपने पिता को एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ही खो दिया था. 16 सितंबर को हुए निधन की जानकारी उन्हें मैच के बाद दी गई. क्रिकेट के प्रति उनके लगाव और टीम की जरूरत को देखते हुए वे दो दिन बाद ही लौट आए. अब उन्होंने इस घटना पर एक भावुक नोट लिखा है.

Dunith Wellalage pens emotional note after father’s demise: श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे को एशिया कप 2025 के बीच ही गहरा आघात लगा था. 16 सितंबर को दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालगे का निधन गुरुवार, 16 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. यह उसी दिन हुआ जब श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बनाई थी. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रसेल अर्नोल्ड ने लाइव कमेंट्री के दौरान इस खबर की पुष्टि की थी. वेल्लालगे को टीम की जीत के बाद यह दुखद समाचार सुनाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में टीम मैनेजर महिंदा हलांगोडा और हेड कोच सनथ जयसूर्या को उन्हें यह खबर देते हुए देखा गया था. वेल्लालागे ने अपने पिता के निधन के बाद एक भावुक संदेश लिखा है. 

वेल्लालगे ने इंस्टाग्राम पर अपनी पीड़ा साझा की और इस कठिन समय में मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पिता के निधन के बाद मेरी और मेरे परिवार की इस सबसे कठिन घड़ी में हमारा साथ दिया. उन्हें खोने से मेरे जीवन में एक ऐसी कमी आ गई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन आप सबके प्यार, ताकत और समर्थन ने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी.”

सभी लोगों को दिया धन्यवाद

22 वर्षीय ऑलराउंडर ने विशेष रूप से श्रीलंका क्रिकेट, अपने प्रायोजकों, पुलिस, मेडिकल स्टाफ और अपने पुराने स्कूलों व क्रिकेट क्लबों का धन्यवाद किया. वेल्लालगे ने पूर्व खिलाड़ियों, कोचों और अपने साथियों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, “विशेष धन्यवाद सनथ सर, महिंदा हलांगोडा सर और पूरे नेशनल कोचिंग स्टाफ को, साथ ही चरित अइया और श्रीलंका नेशनल टीम के मेरे भाइयों को. आपका साथ, आपकी दया और मार्गदर्शन मेरे लिए शब्दों से कहीं अधिक मायने रखता है.” साथ ही उन्होंने श्रीलंका की जनता के समर्थन को सबसे अहम बताते हुए लिखा, “सबसे ज्यादा मैं श्रीलंका के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. आपकी दुआओं, संदेशों और बिना शर्त समर्थन ने मुझे एहसास दिलाया कि मैं कभी अकेला नहीं हूं.”

पिता का सपना पूरा करने का लिया संकल्प

अपने संदेश के अंत में वेल्लालगे ने पिता के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. उन्होंने लिखा, “मेरे पिता का सपना था कि मैं इस सफर को जारी रखूं, और आप सभी के साथ होने से मैं उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा.”

सुपर 4 में श्रीलंका की जीत जरूरी

अपने पिता के निधन के दो दिन बाद ही दुनिथ वेल्लालगे दोबारा टीम से जुड़ गए और सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले, हालांकि श्रीलंका यह मैच भी श्रीलंका हार गया. लेकिन ग्रुप बी से सुपर 4 में जगह बनाने में श्रीलंका कामयाब रहा. अब श्रीलंका करो या मरो मैच में मंगलवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा. इस मैच में जो टीम जीतेगी वही आगे का रास्ता तय करेगी और जो हारेगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा. सुपर 4 में पाकिस्तान को भारत से 6 विकेट से शिकस्त मिली तो श्रीलंका को बांग्लादेश ने 4 विकेट से हराया था.  

ये भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्र्लिया को लगा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

2 सेंचुरी-20 फिफ्टी मारने वाले समेत 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

शाहिद अफरीदी का सरेंडर, टीम इंडिया की दहाड़ के बाद जुबान से निकली तारीफ, कहा- उनका एटीट्यूड, माइंडसेट, बॉलिंग…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel