Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी तैयारियों में व्यस्त है. टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह को एक खास तोहफा दिया. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और क्रिकेट के शौकीन जसकिरण के लिए यह एक यादगार पल था जब अय्यर ने उन्हें एक जोड़ी जूते भेंट किए.
जसकिरण नेट्स पर सभी टीमों को अभ्यास करवाते हैं. भारत की प्रैक्टिस के दौरान लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे जसकिरण के पास जाकर श्रेयस अय्यर ने कहा, “पाजी, क्या हाल-चाल? सब बढ़िया?” जसकिरण ने इस बारे में बताया, “श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है? मैंने कहा– दस. तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है और फिर उन्होंने मुझे ये जूते दिए. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है.”
जसकिरण ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट में गेंदबाजी की. हालांकि, भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिए उन्हें नहीं चुना गया, जिससे वे थोड़े निराश थे क्योंकि टीम के पास पहले से ही कई ऑफ स्पिनर थे. लेकिन श्रेयस अय्यर की इस दिल छू लेने वाली पहल से उनकी निराशा खुशी में बदल गई.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
जसकिरण का चैम्पियंस ट्रॉफी अनुभव
जसकिरण ने कहा, “मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा हूं. आज मेरे जीवन का खास दिन था जब श्रेयस अय्यर ने मुझे ये जूते दिए. मैंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए फील्डिंग की, लेकिन गेंदबाजी का मौका मिलने का इंतजार कर रहा था. पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत अच्छा अनुभव रहा.”
ऋषभ पंत को गेंदबाजी करने की इच्छा
जसकिरण को भारतीय टीम के खिलाफ नेट गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वे खास तौर पर ऋषभ पंत को गेंदबाजी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “टीम इंडिया का हर बल्लेबाज खास है, लेकिन मुझे ऋषभ पंत पसंद हैं क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हें गेंदबाजी करना रोचक होगा.”
श्रेयस अय्यर की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी
श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था, जिससे भारत ने वह मैच छह विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ कल 2 मार्च को खेला जाएगा. रविवार को होने वाले इस मैज में टीम इंडिया में कुछ बदलाव होने की संभावना दिख रही है. असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोइशे ने शमी की जगह अर्शदीप को मौका दिए जाने के संकेत दिए थे. वहीं रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि रोहित फिट हैं और अगले मैच में खेलते दिखेंगे.
दुनिया के उम्रदराज टेस्ट खिलाड़ी का निधन, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा