Oldest Test Cricketer Dies: क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बड़ी शोक की खबर सामने आई है. दुनिया के उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर रॉन ड्रेपर ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ड्रेपर ने 98 साल 63 दिन की उम्र में गकेबेरहा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी क्रिकेटर के दामाद नील थॉमसन ने दी. जिसके बाद क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनके निधन पर संवेदना जाहिर की.
यह भी पढ़ें- 24 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और टॉप परफॉर्मर
रॉन ड्रेपर का क्रिकेट करियर
रॉन ड्रेपर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के साथ जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी करते थे. साल 1950 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेले थे. इसके अलावा, 1959 से 60 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले थे. ड्रेपर साउथ अफ्रीका के प्रतिष्ठित करी कप प्रतियोगिता में एक ही मैच में 2 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज थे. दरअसल, 1952-53 में सीजन के पहले मैच में लंच और लंच के बाद दोनों पारियों में शतक लगाया था.
1926 में हुआ था जन्म
रॉन ड्रेपर का जन्म दिसंबर, 1926 में हुआ था. 19 साल की उम्र में ही ड्रेपर ने ईस्टर्न प्रोविंस के लिए ऑरेंज फ्री स्टेट के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस दौरान ईस्टर्न प्रोविंस के लिए शतक जड़ा था. साल 1949/50 में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी, इस दौरान उन्होंने प्रोविंस के लिए 86 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसी मैच के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका की टीम में चुना गया था.
ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे जीवित उम्रदराज खिलाड़ी
रॉन ड्रेपर के निधन के बाद अब इस दुनिया में सबसे उम्रदराज टेस्ट खिलाड़ी नील हार्वे हैं, जो कि 96 साल के हैं. बात करें अभी तक के दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट खिलाड़ी की तो उनका नाम नॉर्मन गॉर्डन है, जिन्होंने साल 2016 में 103 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी.
यह भी पढ़ें- SA vs ENG: साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के मैच में बारिश हुई तो किस टीम को होगा फायदा, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

