11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं होता तो मुकेश अंबानी और बुमराह दोनों को…’ वर्कलोड मिसमैनेजमेंट पर वेंगसरकर ने बताई BCCI की गलती

Dilip Vengsarkar on Jasprit Bumrah Workload Management : जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर बहस जारी है और उनके एशिया कप खेलने पर भी संशय है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने तय योजना के अनुसार सिर्फ तीन टेस्ट खेले, जिससे तीसरे और पांचवें टेस्ट में न खेलने पर आलोचना हुई. दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि बुमराह को आईपीएल 2025 के बजाय भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ को प्राथमिकता देनी चाहिए थी.

Dilip Vengsarkar on Jasprit Bumrah Workload Management : जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चर्चाएं अभी थमी नहीं हैं. उनके एशिया कप में खेलने पर भी संशय है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पहले से तय योजना के अनुसार केवल तीन टेस्ट मैच खेले. सीरीज से पहले चयनकर्ताओं और बुमराह के बीच यह सहमति बनी थी कि वह सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे, क्योंकि साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंत में उनकी पीठ में चोट लग गई थी. लगभग चार महीने के अंतराल के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के जरिए क्रिकेट में वापसी की, जिसके तुरंत बाद इंग्लैंड दौरा शुरू हुआ. हालांकि, तीसरे और पांचवें टेस्ट से उनकी अनुपस्थिति को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बुमराह को आईपीएल 2025 की तुलना में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देनी चाहिए थी.

दिलीप वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी को यह समझाना चाहिए था कि बुमराह का आईपीएल 2025 छोड़ना जरूरी है. वेंगसरकर ने कहा, “भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के महत्व और उनकी नाज़ुक पीठ को देखते हुए, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को बुमराह से कहना चाहिए था कि वह आईपीएल 2025 न खेलें. हमारे पास इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए पूरी तरह फिट और तरोताजा बुमराह होना बेहद जरूरी था. अगर मैं भारत का मुख्य चयनकर्ता होता, तो मैं मुकेश अंबानी और बुमराह दोनों को समझा देता कि इंग्लैंड सीरीज के लिए आईपीएल मिस करना या फिर कम मैच खेलना बेहतर होगा. मुझे यकीन है कि वह मान जाते.”

आईपीएल और इंग्लैंड सीरीज में उलझ गए बुमराह

बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2025 में वापसी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैच खेले और 18 विकेट लिए. लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने तीन टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 14 विकेट लिए, जिनमें 2 बार पांच-पांच विकेट शामिल थे. दिलचस्प बात यह है कि सीरीज में भारत के जो दोनों मैच जीते, वे बुमराह की अनुपस्थिति में हुए. हालांकि टी20 और टेस्ट की बराबरी नहीं की जा सकती, क्योंकि फटाफट लीग में केवल 4 ओवर गेंदबाजी करनी होती है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में एक-एक स्पेल 5 ओवर से ज्यादा के होते हैं. 

‘कौन याद रखता है IPL?’

वेंगसरकर ने आगे कहा, “कौन याद रखता है कि आईपीएल में कितने रन या विकेट लिए गए? लेकिन लोग मोहम्मद सिराज के इस सीरीज में शेरदिल प्रदर्शन (5 टेस्ट में 23 विकेट), शुभमन गिल (754 रन), केएल राहुल (532 रन), यशस्वी जायसवाल (411 रन), ऋषभ पंत (479 रन) की शानदार बल्लेबाजी और वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (284 रन और 4 टेस्ट में 7 विकेट) को हमेशा याद रखेंगे.”

‘इंग्लैंड दौरे पर जोर लगाना चाहिए था’

वेंगसरकर ने कहा कि इस तरह की सीरीज चार साल में एक बार होती है, ऐसे में अगर बुमराह ने पांचों टेस्ट खेले होते, तो भारत यह सीरीज जीत सकता था. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भारत अब जनवरी 2027 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) तक पांच टेस्ट की सीरीज नहीं खेलेगा. यह एक ऐतिहासिक सीरीज थी और काश बुमराह लगभग सभी टेस्ट खेलते. अगर ऐसा होता, तो हम यह सीरीज जीत सकते थे.”

बुमराह पर संदेह नहीं कर सकते

लेकिन वेंगसरकर का मानना है कि बुमराह को दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा, “हमें याद रखना चाहिए कि बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई है. उनकी पीठ कमजोर है और हमें उनके साथ सतर्क रहना होगा. उनके देश के प्रति समर्पण पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने जब भी भारत के लिए खेला, अपना सबकुछ दिया है. उम्मीद है कि वह पर्याप्त आराम के बाद पूरी फिटनेस के साथ वापसी करेंगे.”

ये भी पढ़ें:-

धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस क्रिकेटर को बताया दुनिया का नंबर-1 विकेटकीपर

सूर्यकुमार अभी फिट नहीं, जांच के लिए NCA पहुंचे हार्दिक पांड्या, एशिया कप के लिए कैसी है टीम इंडिया की अपडेट

बेटियों ने रचा इतिहास, 20 साल बाद एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम, AIFF ने बरसाए लाखों रुपये

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel