ePaper

IPL कमाई, BCCI कॉन्ट्रैक्ट, प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन, जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन

11 Nov, 2025 9:07 am
विज्ञापन
Sanju Samson Net Worth

कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन

Sanju Samson Net Worth: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन 30 साल के हो गए हैं. IPL, BCCI कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से उनकी नेटवर्थ 80–85 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. उनके लग्जरी घर और कार कलेक्शन भी काफी चर्चा में रहते हैं.

विज्ञापन

Sanju Samson Net Worth: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आज यानी 11 नवंबर को 30 साल के हो गए. (Happy Birthday Sanju Samson) केरल के रहने वाले संजू अपने आक्रामक खेल, क्लीन हिटिंग और विकेटकीपिंग के लिए पहचान रखते हैं. हालांकि उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिले, फिर भी जितने भी मैच मिले, उनमें उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. क्रिकेट के अलावा संजू एक समझदार निवेशक भी हैं, जो अपनी कमाई को कई जगह लगाते हैं. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी कुल संपत्ति, कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में.

IPL ने बदल दी किस्मत

संजू की कमाई का सबसे बड़ा सहारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रहा है. 2012 में केकेआर ने उन्हें सिर्फ 18 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए. इसके बाद 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें टीम में शामिल किया. पहले साल उनकी सैलरी सिर्फ 10 लाख रुपये थी, लेकिन अगले ही सीजन में यह बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो गई. इसके बाद कई साल तक उन्हें 8 करोड़ रुपये मिलते रहे. संजू की सबसे बड़ी छलांग तब आई जब Rajasthan Royals ने उन्हें 2022 से 2024 तक 14 करोड़ रुपये सालाना दिए. 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. कुल मिलाकर, संजू अब तक सिर्फ IPL से करीब 95 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.

BCCI कॉन्ट्रैक्ट से स्थिर आय

संजू सैमसन BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल हैं. वह इस समय ग्रेड-सी में हैं और इस श्रेणी के खिलाड़ियों को हर साल 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल मैचों के लिए वे अलग मैच फीस भी प्राप्त करते हैं. एक वनडे मैच खेलने पर लगभग 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए करीब 3 लाख रुपये मिलते हैं. भले ही उन्हें ज्यादा मैच न मिले हों, लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट उन्हें स्थिर कमाई देता है.

एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई

क्रिकेट के अलावा संजू सैमसन कई ब्रांडों के साथ भी काम करते हैं. वह Pepsi, Nike जैसे बड़े ब्रांडों के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह ब्रांड एंडोर्समेंट से हर साल 5 से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी सादगी, शांत स्वभाव और लोकप्रियता की वजह से कंपनियां उन्हें अपनी ब्रांडिंग में शामिल करना पसंद करती हैं.

रियल एस्टेट में बड़े निवेश

संजू सैमसन न सिर्फ एक शानदार क्रिकेटर हैं बल्कि एक समझदार निवेशक भी हैं. उन्होंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में लगाया है. उनका केरल के तिरुवनंतपुरम में करीब 6 करोड़ रुपये कीमत का शानदार बंगला है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं. इन निवेशों से उनकी संपत्ति लगातार बढ़ती रहती है.

लग्जरी कारों के शौकीन संजू

संजू सैमसन को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनकी कार लिस्ट किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनके पास Range Rover Sport है जिसकी कीमत 1.64 से 1.84 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा उनके पास BMW 5 Series, Audi A6 और Mercedes-Benz CLS जैसी महंगी कारें हैं. उनकी इस कार कलेक्शन से उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

कुल संपत्ति 80 से 85 करोड़ रुपये के बीच

साल 2025 तक संजू सैमसन की अनुमानित कुल संपत्ति 80 से 85 करोड़ रुपये मानी जाती है. इस नेटवर्थ में IPL कमाई, BCCI कॉन्ट्रैक्ट, विज्ञापन, प्रॉपर्टी और महंगी कारें शामिल हैं. करियर में उतार-चढ़ाव के बावजूद संजू ने मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह खुद को साबित किया है. वह आज भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, बोले- परफेक्ट कप्तान, इंग्लैंड में दिखाया क्लास

IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग

सैमसन–जडेजा ट्रेड में बड़ा ट्विस्ट! CSK और RR के बीच IPL इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल डील पर सस्पेंस बढ़ा

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें