16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग

IND A vs SA A: इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल ODI सीरीज़ 13 से 19 नवंबर तक राजकोट में खेली जाएगी. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली यह श्रृंखला भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अहम तैयारी मानी जा रही है. जानें मैचों का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी.

IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (India A vs South Africa A) की उभरती टीमों के बीच तीन मैचों की रोमांचक अनऑफिशियल ODI सीरीज 13 नवंबर से 19 नवंबर तक राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेली जाएगी. यह सीरीज दोनों देशों के भविष्य के सितारों को बड़ा मंच देती है. साथ ही यह भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका के साथ 30 नवंबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी का भी अहम हिस्सा मानी जा रही है.

रोहित और विराट को नहीं मिला इंडिया ए में मौका

इस बार चर्चा इसलिए भी बढ़ी थी क्योंकि कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंडिया ए टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं, ताकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मैच फिटनेस हासिल कर सकें. लेकिन बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. बोर्ड की ओर से यह भी साफ नहीं किया गया कि क्या दोनों खिलाड़ियों से इस बारे में बात की गई थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की वनडे सीरीज में दोनों ने शानदार वापसी की थी रोहित ने 202 रन बनाए और कोहली ने सिडनी में अर्धशतक जड़ा था.

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा. यानी दर्शक किसी भी टीवी चैनल पर इंडिया A बनाम साउथ अफ्रीका A के मैच नहीं देख पाएंगे. लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी. हर मैच की स्ट्रीमिंग दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह डिजिटल माध्यम ही एकमात्र विकल्प रहेगा.

इंडिया ए में नए चेहरों को मौका

इंडिया ए की टीम तिलक वर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान हैं. टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ कुछ ऐसे नाम भी हैं जो पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. यह सीरीज उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर देगी.

साउथ अफ्रीका ए की मजबूत टीम

साउथ अफ्रीका ए टीम की कमान मार्कस एकरमैन संभालेंगे. यह टीम भी कई नए खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका बनेगी. युवा खिलाड़ियों के साथ कुछ अनुभवी घरेलू क्रिकेटर मिलकर एक संतुलित संयोजन बनाते हैं.

पूरा शेड्यूल और समय

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. सभी मैच दिन में 1:30 बजे (IST) से शुरू होंगे.

IND A vs SA A का फुल शेड्यूल

  • 13 नवंबर 2025, गुरुवार – पहला अनऑफिशियल ODI – 1:30 PM IST
  • 16 नवंबर 2025, रविवार – दूसरा अनऑफिशियल ODI – 1:30 PM IST
  • 19 नवंबर 2025, बुधवार – तीसरा अनऑफिशियल ODI – 1:30 PM IST

इंडिया A स्क्वॉड: तिलक वर्मा (C), रुतुराज गायकवाड़ (VC), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (WK), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्राज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (WK).

साउथ  अफ्रीका A स्क्वॉड: मार्कस एकरमैन (C), जॉर्डन हर्मन, सिनेथेम्बा क्यूशीले, जेसन स्मिथ, डेलानो पोटजाइटर, कोडी यूसुफ, रुबिन हर्मन, रिवाल्डो मूनसामी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ऑटनील बार्टमैन, ब्योर्न फॉर्टुइन, क्वेना माफाका, त्सेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबायोम्जी पीटर.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

Delhi Blast पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन, मृतकों के परिजनों के लिए की प्रार्थना

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel